नगर निकाय चुनाव शुरू होने से पहले आबकारी विभाग ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। यूपी के इलाहबाद जिले के मेजा थाना क्षेत्र के मैदनिया, तेंदुआ, कूदर गांवों में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान लगभग एक कुंतल लहन एवं 300 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। वहीं मौके से एक विकलांग महिला समेत तीन लोगों को पकड़ा गया। महिला को बाद में मुचलके पर छोड़ दिया गया।
छापेमारी की सूचना पर मची भगदड़
- आबकारी इंस्पेक्टर मैथलीशरण एवं इंद्रजीत गर्ग, रोहन कुमार, कीर्ति सिंह की अगुवाई में टीम ने थानाक्षेत्र के उक्त गांवों में छापेमारी की।
- इस दौरान कच्ची शराब बनाने में जुटे ज्यादातर लोग अपने घरों को छोड़ कर इधर-उधर फरार हो गए।
- छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक कुंतल से ज्यादा लेहन बरामद किया, जिसे नष्ट कराया गया।
- साथ ही 300 लीटर कच्ची शराब भी बरामद किया गया।
- बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भारी मात्र में कच्ची शराब बनाई जा रही है।
- ऐसे में चुनाव के दौरान शराब की खपत को बंद कराने के लिए जिलाधिकारी के निर्णय निर्देश पर आबकारी विभाग ने छापेमारी की।
बढ़ रहा कच्ची शराब का कारोबार
- थाने से मात्र 500 मीटर की दूरी पर ककरहिया हंदीपुर में इन दिनों कच्ची शराब का कारोबार जोरों पर है।
- नशे की गिरफ्त में आने से युवाओं का भविष्य भी खराब हो रहा है।
- इससे लोगों में पुलिस के प्रति गहरी नाराजगी है।
- सुबह से देर रात तक शराबियों का शराब के लिए कारोबारियों के यहां बराबर आना-जाना बना रहता है।
- लोगों का कहना है शराबी आएदिन महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं और आम लोगों को परेशान करते हैं।
- साथ ही क्षेत्र में हो रही आस पास की चोरियों में भी इनका हाथ होने से इन्कार नहीं किया जा सकता।
- इस कारोबार में पुलिस पर लोगों ने मिलीभगत का आरोप लगाया।
- इस संबंध में लोगों का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत से क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने और बेचने का कारोबारे जोरों पर है लेकिन सुविधा शुल्क के अभाव में पुलिस की मिलीभगत से अवैध शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें