संडीला कस्बे में 28 अक्टूबर से शुरू होगा हजरत सय्यद रब्बानी शाह कादरी उर्फ झाड़ी शाह बाबा का 31 उर्स वा मेला
हरदोई- संडीला कस्बे में 28 अक्टूबर से शुरू होगा हजरत सय्यद रब्बानी शाह कादरी उर्फ झाड़ी शाह बाबा का 31 उर्स वा मेला,
– महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भेजी चादर,
– मेला कमेटी के सचिव वसीम शेख को मुख्यमंत्री वा उपमुख्यमंत्री ने सौंपी चादर,
– महाराष्ट्र के मीरा भायंदर के जिलाध्यक्ष राजू भियुर वा मेला सचिव वसीम शेख दरगाह पर चढ़ाएंगे चादर
– 28 अक्तूबर को उद्घाटन के साथ दरगाह पर चढ़ाई जाएगी चादर
– 28 अक्तूबर से 5 नवम्बर तक चलेगा झाड़ी शाह बाबा का उर्स वा मेला
Report:- Hariamol
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें