प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस बिना दबाव के बहुत ही बेहतर तरीके से काम कर रही है। चुनाव की आहट के साथ असलहों का कारोबार भी चमकने लगा।
- लेकिन पुलिस ने कई असलहों की फैक्ट्री का भांडाफोड़ करते मौके से भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित असलहे और कारतूस बरामद किये।
- इसी क्रम में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने जिलाबदर 33 अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
प्रदेश भर में चल रहा है धरपकड़ अभियान
- सूबे के डीजीपी के निर्देश पर हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन एवं जिला बदर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये प्रदेश के सभी जिलों में अभियान चलाया जा रहा है।
- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर रविवार शाम चार बजे से छह बजे के बीच हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग कर सत्यापित किये जाने और रात्रि दस बजे से 1 बजे के बीच गुण्डा एक्ट के तहत जिलाबदर अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी।
- प्रवक्ता ने बताया कि चेकिंग के दौरान वाराणसी जोन के जिलों 4847, लखनऊ जोन में 10436,
- गोरखपुर जोन में 5929, इलाहाबाद जोन 5961, कानपुर जोन में 5522, आगरा जोन में 6835,
- बरेली जोन में 10196, मेरठ जोन में 6400 हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया गया।
- इसके साथ ही गुण्डा एक्ट के तहत जिला बदर किये कुल 33 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें