बेमौसम बारिश और ओलों से लखनऊ समेत 13 जिलों में फसलों को 33 फीसदी से ज्यादा नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलों ने यह रिपोर्ट आपदा राहत आयुक्त कार्यालय को दी है। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे राजस्व एवं कृषि विभाग के अफसरों की टीम बनाकर ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का आकलन कराकर अपनी रिपोर्ट भेजें ताकि किसानों को मुआवजा दिया जा सके।
इन जिलों में 33 फीसदी से ज्यादा नुकसान:–
- ओलावृष्टि और बारिश से 1086 गांवों की फसलों को नुकसान पंहुचा है।
- ओलावृष्टि और बारिश से 14 लोगों की जान गई है।
- मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के लिए किसानों का हित सर्वोपरि है।
- बांदा, हमीरपुर, महोबाद, जालौन, फतेहपुर, गाजीपुर, जौनपुर, लखनऊ, सीतापुर, फिरोजाबाद, आगरा
- अलीगढ़ और भदोही में 33 प्रतिशत या उससे अधिक फसलों का नुकसान ओलावृष्टि के कारण हुआ है।
- फतेहपुर ने 25 करोड़ रुपये की क्षति का आंकलन भेजा है।
- अन्य जिलों के लिए कृषि फसलों की क्षति का सर्वे कराकर ब्योरा जल्द भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं।