गुरु गोविंद सिंह साहेब के 350वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने 15 बसों को हरी झंडी दिखाकर पटना दरबार साहेब रवाना किया. सिख धर्म के दसवें तीर्थंकर गुरू गोविंद सिंह जी महाराज की जयंती के अवसर पर 350वां प्रकाशोत्सव जनवरी 2017 को पटना में मनाया जा रहा है.
रामूवालिया ने बसों को दिखाई हरी झंडी-
- बलवंत सिंह रामूवालिया ने पर्यटन विभाग में 350वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम में शिरकत की.
- यहाँ उन्होंने 15 बसों को हरी झंडी दिखाकर पटना दरबार साहेब रवाना किया.
- सिख धर्म के दसवें तीर्थंकर श्री गुरू गोविंद सिंह जी महाराज की जयंती के अवसर पर 350वां प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है.
- बता दें कि इस उपलक्ष्य में पटना के गाँधी मैदान में भव्य समारोह किया जा रहा है.
[ultimate_gallery id=”42352″]
10वें सिख गुरु थे गुरु गोविंद सिंह साहेब-
- 2017 गुरु गोविंद सिंह साहेब की 350वीं जयंती का वर्ष है.
- गोविंद सिंह साहेब एक आध्यात्मिक गुरु, योद्धा, कवि और दार्शनिक थे.
- गुरु गोविंद सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में पटना में कई आयोजन किया जा रहे है.
- 350वें प्रकाशोत्सव पर पूरे पटना को सजा-धजा कर तैयार किया गया है.
- देश के विभिन्न हिस्सों में भी इस जयंती को श्रद्धा भाव से मनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: गूगल डूडल : सावित्रीबाई फुले थीं देश की पहली महिला शिक्षिका!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें