गृह मंत्रालय, भारत सरकार के उप सचिव आरबीएस (Seema Suraksha Bal) नेगी द्वारा एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को आरटीआई में प्रदत्त सूचना के अनुसार भारत-नेपाल तथा भारत-भूटान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) में गजेटेड अफसरों की 36% रिक्ति है।
हापुड़: आनंद मिल्क प्लांट में छापा, 6 करोड़ का माल सीज
- जहां 2215 गजेटेड अफसरों की निर्धारित संख्या में 815 पद खाली हैं।
- भारत-चीन सीमा पर तैनात भारत-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) में 2094 गजेटेड अफसरों की निर्धारित संख्या में 573 पद (27%) खाली हैं।
दहशत: अपराधों के साये में बीते अमेठीवासियों के 36 घंटे
कहां कितने पद खली
- एसएसबी, आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ तथा असम राइफल की 06 केन्द्रीय सुरक्षा बलों में गजेटेड अफसरों की कुल 17967 निर्धारित संख्या में 2892 पद (16%), रिक्त हैं।
- जिसमे सबसे अच्छी स्थिति सीआरपीएफ की है।
सपा नेता रविदास मेहरोत्रा की गाड़ी में मिले 30 लाख रुपये के पुरानी नोट
- जहां 5513 गजेटेड अफसरों के पद में 485 पद (8%) खाली हैं।
- इनकी तुलना में केंद्रीय सुरक्षा बलों में अधीनस्थ अधिकारी (एसओ) तथा सिपाहियों की स्थिति बेहतर है।
महिला की हत्या करके शव बोरे में भरकर फेंका, हड़कंप
- 961580 एसओ तथा सिपाहियों की कुल संख्या में 61368 पद खाली हैं, जो कुल पद का 6% है।
- यहां भी सर्वाधिक बुरी स्थिति एसएसबी की है।
- जहां 96643 एसओ तथा सिपाहियों की कुल संख्या में 20581 पद (21%) रिक्त हैं।
- सीआरपीएफ की स्थिति सबसे अच्छी है।
- जहां 312882 एसओ तथा (Seema Suraksha Bal) सिपाहियों की कुल संख्या में मात्र 13276 पद (4%) रिक्त हैं।
डॉ. कफील खान के घर पुलिस व मेडिकल विभाग का छापा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें