Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

वित्तीय वर्ष 2023-24-स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण याेजना के पात्र छात्र-छात्राओं को टैबलटे /स्मार्टफोन देने हेतु 3600 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित

वित्तीय वर्ष 2023-24-स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण याेजना के पात्र छात्र-छात्राओं को टैबलटे /स्मार्टफोन देने हेतु 3600 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित

स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण याेजना के पात्र छात्र-छात्राओं को टैबलटे /स्मार्टफोन देने हेतु वित्तीय वर्ष 2023-2024 के बजट में 3600 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

– उ0प्र0 स्टाट र्अप नीति-2020 के अन्तग र्त कृषि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ऊजा र्, खादी, शिक्षा, पय र्टन, परिवहन आदि क्षेत्रों में स्टाट र्अप को बढ़ावा दिया जा रहा है । प्रदेश में 50 इन्क्यूबेटर
तथा 7200 स्टाट र्अप्स काय र्रत हैं । नीति के अंतग र्त पीजीआई लखनऊ, आईआईटी कानपुर तथा नोएडा परिसर में

– आटिर्फिशियल इन्टेलीजेन्स के क्षेत्र में परिचालन प्रारम्भ किया जा चुका है ।

– इन्क्यूबेटर्स को बढ़ावा देने तथा स्टाटर्अप्स के लिये सीड फण्ड हेतु 100 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई है।

– उत्तर प्रदेश सूचना प्राैद्याेगिकी एवं स्टाटर्अप्स नीति हेतु 60 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

– ग्रामीण क्षेत्रों में युवा उद्यमियों को एग्रीटेक-स्टाट र्-अप्स की स्थापना के लिए प्राेत्साहित करने के उद्देश्य से एग्रीकल्चर एक्सीलरेटर फण्ड के लिए 20 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं।

– प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को रोजगारोन्मुख व्यावसायिक कोर्सेज/स्किल्स में प्रशिक्षण देने की योजना के तहत काैशल विकास मिशन के माध्यम से
06 वर्षों में 12 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया गया तथा 4 लाख 88 हजार युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में सेवायोजित कराया गया।

– युवा अधिवक्ताओं को कार्य के शुरूआती 03 वर्षों के लिये किताब एवं पत्रिका क्रय करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के लिये 10 करोड़ रूपये तथा युवा अधिवक्ताओं के लिये काॅपर्स फण्ड हेतु 5 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

Related posts

यूपी बोर्ड की परीक्षा में शनिवार को 465 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, अब तक यूपी बोर्ड परीक्षा में 1124509 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, यूपी बोर्ड ने अब तक का जारी किया आंकड़ा, इण्टर की परीक्षा में शनिवार को पकड़े गए 4 नकलची, इस साल अब तक कुल 1146 नकलची गए पकड़े, अब तक बोर्ड परीक्षा में नकल को लेकर कुल 136 मुकदमे हुए दर्ज.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

विकास के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप, मशीन से कार्य करवा पैसे मजदूरों के खाते में

Short News
6 years ago

तस्वीरें: सरस्वती पूजा के साथ छात्रों ने किया बसंत पंचमी का आगाज!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version