[nextpage title=”Patna Indore Express Train ” ]
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के निकट रविवार सुबह तड़के करीब 3:10 बजे पुखरायां स्टेशन पर पटना से इंदौर जा रही पटना-इंदौर एक्सप्रेस (19321) की 14 बोगियां अचानक पटरी से उतर गईं थीं। इस भीषण ट्रेन हादसे में 145 लोगों की मौत हो गई है जबकि 350 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में मरने वाले लोगों में 37 लोग यूपी के हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसकी सूची जारी की है।
अगले पेज पर देखिये नामों की सूची:
[/nextpage]
[nextpage title=”Patna Indore Express Train ” ]
डिब्बे पिचके तो बहने लगीं खून की धारें
- रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन के कोच GS, GS, A1, B1/2/3, BE, S1, S2, S3, S5, S6 में सबसे अधिक नुकसान हुआ है।
- हादसे में घायलों ने जब मंजर बताया तो सभी के होश उड़ रहे थे।
- रेलवे के अनुसार जब बोगियां पटरी से उतरने के बारे में ड्राइवर और गार्डों को पता चला तो एमरजेंसी ब्रेक लगाया गया।
- लोगों ने मौत का मंजर बताते हुए कहा कि ट्रेन की बोगियां पिचक कर आधी हो गईं इससे बोगियों में सवार यात्री बोगियों में दब गए और खून की धारें बहने लगीं।
- हादसा इतना भयंकर था कि इतनी लंबी बोगियां पिचककर सिकुड़ गईं थीं।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें