मेरठ की नौचन्दी थाना पुलिस ने असम के हॉस्टल से लापता हुए 4 नाबालिग बच्चों को बरामद किया है । पुलिस ने सभी बच्चों को सकुशल असम से आये हॉस्टल प्रबन्धन के सदस्यों को सौप दिया है ।
पढाई से बचने के लिए भागे थे बच्चे
- पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 30 सितम्बर को ये बच्चे असम के नौगांव जनपद से भागे थे ।
- चारों बच्चे नाबालिग थे और नौगांव जनपद के तीन चौकिया मदसरे में रहकर पढाई कर रहे थे ।
- बच्चों के नाम क्रमशः रियाजुद्दीन , अली खान , बहार इस्लाम एंव फजलू है।
- हॉस्टल से भाग कर बच्चे खुद ही अवध असम ट्रेन में बैठकर पहले दिल्ली पहुँचे और उसके बाद हापुड चले आये।
- इसके बाद ये बच्चे मेरठ के चूना वाला बाग़ क्षेत्र में रहने लगे ।
- मेरठ आने के तीन दिन बाद एक लड़के ने अपने घर फोन किया।
- जिसके बाद उक्त नम्बर को लेकर परिजन असम की सम्बंधित पुलिस के पास गए।
- पुलिस ने एसटीएफ लखनऊ की मदद से उक्त नम्बर को सर्विलांस पर लगाकर इन बच्चों को ट्रेस आउट किया ।
- पुलिस ने मेरठ पुलिस को भी इस मामले से अवगत कराया।
- एसएसपी मेरठ ने मामले में नौचन्दी पुलिस को लगाया जिनके प्रयास से बच्चों को बरामद किया गया ।
- पुलिस ने बताया कि बच्चे पढाई से बचने के लिए ये असम से भागे थे।
- फिलहाल पुलिस बच्चों से और जानकारी जुटा रही है।
- वहीं हॉस्टल प्रबन्धन के लोगों का कहना है कि बच्चे क्यों भागे ये भी वो नही बता रहे हैं।
- वो अपनी मर्ज़ी से ही भाग आये थे उन्होंने पुलिस का धन्यवाद भी दिया।
- पुलिस ने सभी बच्चों को सकुशल असम से आये हॉस्टल प्रबन्धन के सदस्यों को सौप दिया है ।
ये भी पढ़ें : लेडी सुल्तान ने लखनऊ के नवाब को पांच मिनट में किया चित !