राजधानी के बीकेटी और आशियाना थानाक्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में सत्संग सुनने जा रहीं मां-बेटी सहित 4 लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ को इलाज के दौरान छुट्टी दे दी गई जबकि कई लोगों का इलाज चल रहा है उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने परखच्चे उड़े वाहनों को कब्जे में लेकर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।
बीकेटी में टेम्पो चालक की मौत
- जानकारी के मुताबिक, अतुल सिंह निवासी कठवारा बीकेटी ने सूचना दिया कि सुबह करीब 7:00 बजे उसका का बडा भाई टेम्पो चालक किशन कुमार सिंह (28) टैम्पो नं. (यूपी 34टी 7683) में सवारी लेकर बीकेटी की तरफ आ रहा था।
- महिपतपुर गाॅव के पास बीकेटी की तरफ से आ रहा ट्रक (यूपी 77टी 2259) के चालक नामपता अज्ञात द्वारा ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाकर भाई की टैम्पो में टक्कर मार दिया।
- इससे टैम्पों में बैठी करीब 9 सवारी रेनू, राजेश, ललित, जितेंद्र, गुड्डू, रेखा, नीलम, विनोद, रजनी, मुस्कान और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
- टक्कर इतनी भयंकर थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए। इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सौ सैय्या हास्पिटल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान किशन की मृत्यु हो गयी।
- जबकि टैम्पों में बैठे लोगों का इलाज ट्रांमा सेन्टर में चल रहा है जहां नीलम, विनोद, रजनी, मुस्कानकी हालत गंभीर बनी हुई है।
कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत
- इसके अलावा बीकेटी में ही सीतापुर रोड पर बेहड़करौंदी गांव के सामने इटौंजा से जानकीपुरम के लिए जा रही बाइक को पीछे से अज्ञात कार ने टक्कर मार दी।
- इस हादसे में बाइक सवार सियाराम (50) व पुत्री मधु निवासी चंदनापुर, इटौंजा व अरविंद कुमार दीक्षित (40) निवासी अटेसुवा घायल हो गए।
- इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
- जहां इलाज के दौरान अरविंद को डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आशियाना में दो की मौत एक दर्जन घायल
- आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर-जी में चल रही प्रेम रावत जी महाराज की कथा को सुनने के लिए गुलाब का पुरवा बहराइच से आये करीब 15 लोग ट्रेन से उतरने के बाद सुबह तड़के करीब 3:00 बजे चारबाग से टेम्पो बुक करके आशियाना जा रहे थे।
- सभी बंगला बाजार पुल पर पहुंचे ही थे कि कोहरे की वजह से एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि मां गायत्री सिंह (45) और उनकी बेटी अंजली सिंह (19) की मौके पर ही मौत हो गई।
- जबकि टेम्पो में सवार संजय सिंह (45), देवी सरन (48), सागर (42), नन्हे (60), देवी प्रसाद (45), मंजू सिंह (32), पुष्पा सिंह (31), विद्यावती (52), अनिल सिंह (45), बिट्टू सिंह (30), उनकी बेटी आयुषी (9) और रेखा सिंह (24) गंभीर रूप से घायल हो गईं।
- राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को ट्रॉमा में भर्ती कराया है जहां सभी का इलाज चल रहा है।