Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

4 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार… 77 किलो गांजा बरामद।

4-interstate-ganja-smugglers-arrested-77-kg-ganja-recovered

4-interstate-ganja-smugglers-arrested-77-kg-ganja-recovered

4 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार… 77 किलो गांजा बरामद।

मथुरा –

4 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार… 77 किलो गांजा बरामद ..लग्जरी गाड़ी हौंडा सिटी कार से हो रही थी अवैध गांजे की तस्करी.. पकड़े गए गांजे की कीमत 12 लाख रु….राया कोतवाली इलाके के अलीगढ़ रोड से हुई गिरफ्तारी…. आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से सस्ते दामों में खरीदकर हो रही थी तस्करी ..SSP अभिषेक यादव ने जिले में छेड़ा हुआ है जीरो ड्रग्स अभियान ।

एसएसपी अभिषेक यादव ने जिले में जीरो ड्रक्स अभियान छेड़ा हुआ है ,जिसके तहत उन्होंने टोल फ्री नंबर ..9193100112 भी जनता के लिए जारी किया है ,और नशीले पदार्थों की बिक्री से संबंधित जानकारी के लिए लोगों से अपील की है ,लोगों की सूचना और पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी ।
इसी क्रम में एसएसपी अभिषेक यादव के टोल फ्री नंबर पर सूचना मिली कि आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से गांजे की बड़ी खेप मथुरा में तस्करी के लिए लाई जा रही है ।एसएसपी अभिषेक यादव ने राया कोतवाली इलाके के अलीगढ़ रोड पर पुलिस टीम भेजकर चेकिंग अभियान शुरू कराया ।अलीगढ़ की तरफ से आ रही लग्जरी कार होंडा सिटी को जब चेक किया तो उसके अंदर गांजा रखने के लिए केबिन बनाया हुआ था। जिसमें से पुलिस ने 77 किलो गांजा बरामद किया है ।साथ ही 4 गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार किए गए गांजा तस्करों में चांद बिलोच निवासी बुलंदशहर, फिरोज खान, मोहम्मद इरशाद निवासी गाजियाबाद, और अनवर हुसैन निवासी हापुड है ।

पकड़े गए गांजा तस्करों ने बताया कि वह विशाखापट्टनम से सस्ते दामों में 2 हजार रु प्रति किलो गांजा खरीद कर गाजियाबाद ,हापुड़ ,गौतम बुद्ध नगर ,मेरठ बुलंदशहर और मथुरा में 15 से 20 हजार रु प्रति किलो गांजे को बेचते हैं ,आर्थिक लाभ कमाने के लिए वह मादक पदार्थों की बिक्री करते हैं ।पुलिस पकड़े गए गांजा तस्करों से उनके नेटवर्क को खंगालने में जुटी है ।
एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जीरो ड्र्ग्स अभियान के तहत हमारी पहली कामयाबी है ।और लगातार हमें इनपुट मिल रहे हैं और जल्द ही हम जिले को नशे से मुक्त कराने में कामयाब होंगे ।

बाईट- एसएसपी अभिषेक यादव

Report:- Jay

Related posts

राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर शिवपाल का आया बयान!

Kamal Tiwari
7 years ago

इनामी बदमाश मोनू चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे

kumar Rahul
7 years ago

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस- सभी विश्वविद्यालयों में फ्री वाई फाई, स्किल डेवलपमेंट से संबंधित पाठ्यक्रम के कोर्स नए सत्र से शुरू होगी। पाठ्यक्रम में रोजगार संबंधी विषय बढ़े नए सत्र से ये शुरू किया जाएगा, 11 लाख विद्यार्थी परीक्षा में नही बैठे लेकिन लगभग 75% विद्यार्थि ऐसे थे जो प्रदेश के बाहर के थे। नकल करने वाले विद्यार्थी पिछले बार से एक तिहाई रह गए थे जो पकड़े गए, NCERT पद्धति पर नया पाठ्यक्रम होगा, मदरसा में एक हाथ मे कुरान एक हाथ मे कम्प्यूटर हो इसकी भी व्यवस्था की है, विरोधियों पर बोलते हुए बोला कि सीता स्वयंवर में धनुष तोड़ने के लिए गठबंधन किया गया, आज भारत की राजनीति में ऐसी ही हो रही है। लखनऊ में सीएम आवास के बाहर उन्नाव मामले पर बोला कि अपराधी अपराधी होता है। मुझे पूरी जानकरी नही घटना की। कही भी अपराध होगा, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार होगा तो सरकार ऐसे लोगों को बख्शेगी नहीं।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version