अपने चार साल पूरे होने पर समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकाल के दौरान सरकार को मिली तमाम उपलब्धियों को गिनाते हुए प्रदेश की जनता को यह समझाने की कोशिश की कि अखिलेश सरकार उत्तर प्रदेश की अब तक की सबसे बेहतरीन सरकार है। सपा सरकार ने अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि यह गिनाई कि उनके कार्यकाल में उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों और गावों में बिजली और पीने के पानी की व्यवस्था की गई। राज्य सरकार की इन बातों में कितनी सच्चाई है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही लगभग 20 लाख लोग बिजली और पानी को तरस रहें हैं।
पिछले कुछ दिनों से बढ़ती बेतहाशा गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोगों को बिजली और पानी की किल्लत ने बेहद मुसीबत में डाल दिया है। लखनऊ के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बिजली ने आने की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। पानी को लेकर सबसे ज्यादा परेशान पुराने लखनऊ की जनता हो रही है। अमीनाबाद, ठाकुरगंज, नक्कास, हुसैनाबाद सहित पुराने लखनऊ के कई इलाके में लाखों लोग बिजली और पानी की खराब व्यवस्था की वजह से बेहद परेशानियों में जिन्दगी जीने के लिए मजबूर हैं।