हेराफेरी कर करोंडों की दौलत जुटाने वाले 4 युवक गिरफ्तार
kumar Rahul
फतेहपुर में जमीनों की चल रहे फर्जीवाड़ा को लेकर गंभीर हुई पुलिस.
आज चार युवकों को रंगेहाथ एक कम्प्यूटर की दुकान से गिरफ्तार किया है.
गिरोह का एक सदस्य फरार बताया जा रहा है.
फर्जी आईडी एवं अभिलेखीय हेराफेरी कर करोंडों की दौलत जुटाने वाले इन युवकों को पुलिस ने दो पीड़ितों की शिकायत पर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
बतातें हैं कि इस गिरोह ने फर्जी आईडी एवं अन्य कागजातों के सहारे आबूनगर इलाके के रहने वाले पीड़ितों के तीन प्लाटों का बेधड़क होकर बैनामा कर दिया और उसकी रकम से रंगरेलियां मना रहे थे.
इनके पास से पुलिस ने एक अदद लैपटाॅप, एक प्रिंटर, आठ वोटर आईडी कार्ड, एक बैंक पास बुक एवं 11 आधार कार्ड बरामद किया है.
जमीनों का फर्जीवाड़ा कर बेंचने वाले गिरोह के चार सदस्य नई तहसील रोड पर स्थित शानू कॅम्प्यूटर की दुकान पर मौजूद है.
पुलिस टीमे ने मौके पर पहुंच कर चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.