उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारियों को केंद्र सरकार की ओर से ट्रेनिंग का बुलावा आ गया है, जिसके तहत सूबे के करीब 40 आईएएस अधिकारी ट्रेनिंग(40 IAS training) के लिए उत्तराखंड के मसूरी में जायेंगे।
20 नवम्बर से शुरू होगी ट्रेनिंग(40 IAS training):
- केंद्र सरकार ने यूपी के 40 IAS अधिकारियों को ट्रेनिंग पर भेजने का फैसला लिया है।
- यह ट्रेनिग मसूरी शहर में होगी।
- यह ट्रेनिंग आगामी 20 नवम्बर से शुरू होने वाली है।
- जो 15 दिसंबर तक चलेगी।
- इसके साथ ही ट्रेनिंग के लिए यूपी के 2004 से लेकर 2009 कैडर तक के अफसर बुलाये गए हैं।
- साथ ही 2007 बैच के अभय को ट्रेनिंग का अवसर दिया गया है।
इन IAS की होगी ट्रेनिंग(40 IAS training):
2004 बैच:
- वीरेंद्र सिंह,
- अनामिका,
- रौशन जैकब,
- शमीम अहमद,
- नरेंद्र शंकर,
- अजय शंकर पांडेय,
2005 बैच:
- जितेंद्र बहादुर सिंह,
- योगेश्वर राम मिश्रा,
- योगेश शुक्ला,
- दिनेश कुमार सिंह प्रथम
2006 बैच:
- जुहेर बिन सगीर,
- यशोद भास्कर,
2008 बैच:
- सौम्या अग्रवाल,
- किंजल सिंह,
- अमृत त्रिपाठी,
- डॉ. काजल,
- बी. चंद्रकला,
- राजेश कुमार,
- अनिल ढींगरा,
- रविकांत सिंह,
2009 बैच:
- शुभ्रा सक्सेना,
- अदिति सिंह,
- माला श्रीवास्तव,
- सूर्यपाल गंगवार,
- विजय किरन आनंद,
- विवेक,
- भानुचंद्र गोस्वामी,
- अनुज कुमार झा,
- नितिन बंसल,
- रुपेश कुमार,
- वैभव श्रीवास्तव
- अनिल कुमार,