गोंडा में पैसा रीफ़ंड का झाँसा देकर खाते से उड़ाए 42 हज़ार रुपए।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से हुए प्रतिबंधो के कारण जालसाज़ी और लूट की खबरें आ रही है। शनिवार को यूपी के गोंडा में होम थियेटर का पैसा रिफंड कराने का झांसा देकर एक जालसाज ने खाताधारक के खाते से 42 हज़ार 94 रुपये उड़ा लिए। मामले में खाताधारक ने थाना छपिया में जालसाज के खिलाफ शिकायत कराई है मामले को छपीया पुलिस ने सायबर सेल को भेज दिया है।
उत्तर प्रदेश के गोंडा ज़िले के थाना छपिया क्षेत्र के ग्राम खपरीपारा निवासी रमेश कुमार जायसवाल ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन एक होम थियेटर मंगाया था जो डैमेज निकला। इसके बाद उन्होंने पैसा रिफंड कराने के लिए शुक्रवार को गूगल के जरिए एक वेबसाइट लोड किया। एप पर मिले मोबाइल नंबर पर जब उन्होंने कॉल किया तो कॉल करने वाले ने फोन काट दिया और दूसरे मोबाइल नंबर से उनके मोबाइल नंबर पर कॉल कर बताया कि अगर होम थियेटर डैमेज है तो उसका पैसा रिफंड हो जाएगा।
इसके बाद कॉल करने वाले ने खाताधारक से तीन अलग-अलग नंबरों से बात की और प्ले स्टोर से एमीडेक्स ऐप डाउनलोड कराया। इसके बाद उनके एसबीआई के खाते से राजेश कुमार प्रजापति के नाम से 42094 रुपए उड़ा लिए।
उन्हें इसका पता तब चला जब उनके मोबाइल फोन पर बैंक से पैसा कटने का मैसेज आया। इसके बाद जब उन्होंने कॉल करने वाले के मोबाइल पर फोन मिलाया तो कॉल रिसीव नहीं हुई। रमेश कुमार जायसवाल ने थाना छपिया में जालसाज के खिलाफ तहरीर दी है। चौकी प्रभारी ने इस संदर्भ में बताया की मामला सायबर सेल को भेज दिया गया है और इसकी पूरी जाँच होंगी। बता दें संक्रमण की वजह से जालसाज़ी के कई मामले सामने आ रहे है कही ऑक्सिजन तो कही दवाइयों के बहाने लोगों से पैसे ऐंठे जा रहे है।