यूपी राजधानी में गेहूं की खरीद के लिए बने 43 केंद्र
लखनऊ। एक बार फिर सरकार यूपी में किसानो पर मेहरवान होती नजर आ रही है। इसी के तहत सरकार ने राजधानी में गेंहू फसल की खरीद के लिए 43 केंद्र बनवाये। जिससे गेहूं फसल के किसानों की लाभ मिलेगा। अफसरों, सचिवों को अभी से तैयारी के निर्देश दे दिए गये है। अगर हुई किसानों को परेशानी तो उसके जवाबदेह होंगे अधिकारी। क्रय केंद्रों पर किसानों की समस्याओं पर उठाया गया यह उचित कदम। यही नही साथ ही साथ क्रय केंद्रों पर कांटा, बोरा, पीने के पानी की उचित व्यवस्था करने के भी दिए गये निर्देश।
- राजधानी में गेहूं की खरीद के लिए बने 43 केंद्र।
- अफसरों, सचिवों को अभी से तैयारी के निर्देश।
- किसानों को परेशानी पर अधिकारी होंगे जवाबदेह।
- क्रय केंद्रों पर किसानों की दिक्कत पर ।
- क्रय केंद्रों पर कांटा, बोरा, पीने के पानी की व्यवस्था।
रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें