Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आखिर क्यों बंद हैं यूपी सरकार की 46 विभागों की आधिकारिक वेबसाइट

उत्तर प्रदेश सरकार के विभागों की शिथिलता वैसे तो अक्सर सामने आती रहती है, लेकिन जब UttarPradesh.Org की टीम ने यूपी गवर्नमेंट की ऑफिशल वेबसाइट का रियल्टी चेक किया तो वास्तविकता कुछ यूँ प्रत्यक्ष तौर पर सामने आ गयी।

अपडेट नहीं उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट up.gov.in/

जी हाँ आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की ऑफिशल वेबसाइट up.gov.in/ पूरी तरह अपडेट नहीं है और उसमें दी गयी तमाम महत्वपूर्ण विभागों की अधिकतर वेबसाइट खुलती ही नहीं हैं, जिनकी जरुरत अक्सर आम जनता को पड़ती रहती है।

46 department official websites of UP government are closed

बता दें कि up.gov.in/ उत्तर प्रदेश सरकार की एक आधिकारिक ऑफिशल वेब साइट है, जिसमें प्रदेश सरकार के ढांचे समेत तमाम सरकारी जानकारी संकलित की गयी है.

नहीं खुलती हैं 50 से अधिक महत्वपूर्ण विभागों की वेबसाइट

इस संदेश के साथ कि आम जनता, सरकार व सरक़री विभागों से सम्बन्धी तमाम जानकारी तो ले ही सकता है, साथ ही वह ऑनलाइन होने वाले तमाम कामों को खुद ही क्रियान्वित भी कर सकता है।

लेकिन यहाँ आलम तो कुछ और ही है और जो वेबसाइट की असलियत है, वो यह है कि वेबसाइट में तमाम सरकारी विभागों से संबंधित तकरीबन 100 से अधिक वेबसाइट्स के लिंक मौजूद हैं, लेकिन उनमें से 46 से अधिक यानी तकरीबन 50 फीसदी वेबसाइट्स चलती ही नहीं हैं।

बता दें कि वेब पेज पर साफ लिखा है किImportant Web Sites’ और जब इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो 100 से अधिक यूआरएल से लिंक वेबसाइट्स खुल कर आती हैं, लेकिन उनमें से मात्र 50 वेबसाइट खुलती हैं और तकरीबन 50 वेबसाइट्स को खोलने पर ‘Page Not Found‘ या ‘Error‘ का नोटिफिकेशन आता है।

ब्राउज़ न होने वाली महत्वपूर्ण विभागों की वेबसाइट्स के नाम

वैसे तो सभी विभागों और उनकी वेबसाइट का अपना अलग महत्व है, अलग अलग क्षेत्रों से जुड़े लोग अपनी जरुरत की वेबसाइट विजिट करते हैं कि लेकिन….. पिछड़ा कल्याण, धर्मार्थ, ऊर्जा, वित्त, हैंडलूम, उच्च शिक्षा, अल्पसंख्यक कल्याण, सैनिक कल्याण, युवा कल्याण, उत्तर प्रदेश बजट और ऐसी ही तमाम महत्वपूर्ण वेबसाइट्स बंद पड़ी हैं।

आखिर क्यों नहीं अपडेट प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट..??

यह एक बड़ा सवाल है कि उत्तर प्रदेश सरकार के तमाम विभागों की वेब साइट आखिर क्यों बंद पड़ी हैं? और यदि उनकी जगह कोई अन्य वेबसाइट चल रही है तो प्रदेश सरकार की आधिकारिक ऑफिशल वेबसाइट आखिर अपडेट क्यों नहीं है?

Related posts

कासगंज जनपद में तिरंगा यात्रा पर हुए हमले में युवक की मौत पर किया गया आक्रोश, हिन्दू जागरण मंच ने अपने खून से लिखा योगी आदित्य नाथ को पत्र, हमला करने वालों को बताया राष्ट्रद्रोही, सरकार से की गई ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

खनन नीति: एनजीटी ने ई-टेंडर पर फिर से उठाए सवाल

Kamal Tiwari
7 years ago

योगी कैबिनेट बैठक: कुंभ मेले से जुड़े निर्माण सहित 7 बड़े प्रस्ताव हुए पास

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version