बीआरडी मेडिकल कालेज (brd medical college) के 100 नंबर इंसेफ्लाइटिस वार्ड में हर दिन जिंदगी और मौत की जंग देखने को मिलती है. यहाँ मौत का पलड़ा जिंदगी पर भारी था। टंगी सांसें और आंखों से बहते आंसू और जेहन में उठ रहे व्यवस्था पर सवाल साफ़ देखे जा सकते थे. तीमारदारों की छटपटाहट चेहरे पर साफ झलक रही थी.
48 मौतें या हत्या?
- कालेज में आक्सीजन खत्म होने का सीधा दर्द भले ही मासूम झेल रहे हों लेकिन उसकी टीस हर पल उनके तीमारदारों में देखने को मिली.
- गलती छिपाने के लिए डाक्टरों द्वारा बार-बार आईसीयू केबिन के गेट को बंद कर दिया जाना परेशान करता रहा. तीमारदारों में भय व्याप्त था.
- यह भय भी सता रहा था कि पता नहीं उनका लाडला या लाडली अब जिंदा है या नहीं.
- मौका मिलते ही केबिन के बाहर जाकर देखकर आते.
- लेकिन पास तक न जाने की बाध्यता उनकी छटपटाहट को और बढ़ा रही थी.
- इंसेफ़लाइटिस के मरीजों के लिए बने सौ बेड के आइसीयू सहित दूसरे आइसीयू व वार्डों में देर रात से रुक रुक कर आक्सीजन सप्लाई ठप होने से 48 से अधिक मासूमों व अन्य मरीजों ने तड़पकर दम तोड़ दिया.
- यह सिलसिला रात 11.30 बजे से शुरू हुआ व सुबह नौ बजे तक जारी रहा.
- दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक अबतक 48 मौतें हो चुकी हैं.
- वहीँ सरकार अबतक केवल आँकड़ों की बात ही कर रही है.
- सरकार गलतियां छिपाने के लिए ख़बरों का खंडन कर रही है लेकिन सवाल ये है कि जिन्होंने अपने किसी करीबी को खो दिया है उनके आंसू कैसे रोक पायेगी सरकार.
- लिक्विड ऑक्सीजन तो गुरुवार से ही बंद थी और आज सारे सिलेंडर भी खत्म हो गए.
- मरीजों की मौत से गोरखपुर में हाहाकार मचा हुआ है.
- इमरजेंसी आक्सीजन गाड़ी से कुछ की जान बची है लेकिन बीआरडी मेडिकल कॉलेज घटना को छिपाने में जुटा हुआ है।
- मासूम बच्चों के परिजन छाती पीट-पीटकर रो रहे थे.
- आनन-फानन में उनको शव लेकर वहां से हटाने की ख़बरें आ रही है.
- डरे हुए तीमारदार कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.
- गोरखपुर में चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है.
- स्वस्थ विभाग और जिला प्रशासन के भी इस घटना से हाथपांव फूल गए हैं.
- वहीँ सरकार अब भी लापरवाही की बात मानने से साफ तौर पर इंकार करती दिखाई दे रही है.
- सीएम योगी के गोरखपुर दौरे के दौरान हुई मौतों के बाद सरकार के मंत्रियों में हड़कंप मचा हुआ है.
- अधिकारी और मंत्री कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
- आज सुबह ऑक्सीजन के सिलिंडर लाये गए हैं.
- जबकि बाहर भारी सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं.
भाजपा सांसद ने भी लगाये BRD पर आरोप:
- भाजपा के सांसद कमलेश पासवान ने भी BRD पर आरोप लगाये हैं.
- उनका कहना कि कल मेडिकल कॉलेज की लापरवाही के कारण कल से आज तक 30 मौतें हुई.
- उन्होंने कहा कि जाँच करायी जाएगी और दोषियों को नहीं छोड़ा जायेगा.
- वहीँ आशुतोष टंडन ने भी यही बातें कहीं कि जाँच कमिटी बना दी गई है.
- 24 घंटे में जाँच रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं.
सरकारी आकंड़ों में क्यों है विरोधाभास?
- वहीँ दूसरी तरह पिछले 4 दिनों में BRD मेडिकल कॉलेज में हुई मौतों को लेकर बेहद चौकाने वाले आंकड़ें सामने आये हैं.
- BRD मेडिकल कॉलेज की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 5 दिनों ने 60 मौतें हुईं हैं.
- इस रिपोर्ट में ये भी लिखा गया है कि 100 आक्सीजन के सिलेंडरों को मेसर्स मोदी फार्मा भरने के लिए भेजा गया था.
- उन 100 सिलेंडरों की 11.8.17 की रात्रि 11 बजे मेडिकल कॉलेज पहुंचे की उम्मीद जताई गई थी.