अमेठी: बैंक में पैसे जमा कराने आए युवक की जेब से 49 हजार रुपयों की हुई चोरी
- पेन माँगने के बाद चन्द मिनटों में ही टप्पेबाज़ों ने उड़ा दिए 49 हजार,सीसीटीवी में तस्वीरे कैद
- अमेठी जिले के बैंक औफ बड़ोदा की शाखा मुसाफिरखाना में नकदी जमा कराने आए नवयुवक की जेब से 49 हजार रुपये चोरी हो गए
- पीड़ित नवयुवक ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है
- वही पुलिस इस मामले अब जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है ।
- दरअसल ये मामला अमेठी के बैंक ऑफ बड़ोदा की शाखा मुसाफिरखाना का है जहाँ विकास कुमार निवासी पूरे शिवा तिवारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके चाचा श्याम जी का कस्बे के बैंक ऑफ बड़ोदा में खाता है
6 मार्च को वह बैंक में 49 हजार रुपये जमा कराने के लिए आए थे
- इस दौरान अज्ञात दो युवकों पेन माँगने के बहाने उनकी जेब से नकदी निकाल ली जब वह नकदी जमा कराने लगे तो उन्हें जेब में नकदी नहीं मिली।
- उन्होंने बैंक में मौजूद लोगों से पूछताछ की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला उन्होंने नकदी चोरी होने की सूचना पुलिस को देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है
- पीड़ित का कहना है कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियो की तस्वीरें बैंक में लगे सीसीटीवी कैद हो गयी है
- जिसे पुलिस को दिया गया है बीएम बीओबी आशीष सिंह कहना है कि चोरी की वारदात बैंक के बाहर की है ।
- वही पुलिस मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कहकर बैंक में लगे सीसी कैमरों में रिकॉर्ड हुई फुटेज खंगाल रही है ।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें