सरकार की चौथी वर्षगाँठ पर प्रदेश-वासियों को मिलेंगे कई नायाब तोहफे!
Kumar
उत्तर प्रदेश सरकार के चार साल पूरे के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रदेश की जनता को कई नई सौगातें देंगे।लखनऊ में आज अखिलेश सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में होने वाले एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की जायेगी।
लखनऊ में आज अखिलेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर कार्यक्रम होने वाला है।
यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास पर आज 11.30 बजे से शुरू होगा।
इसमें अखिलेश सरकार गांवों और शहरों में बिजली बढ़ाने का एलान करेंगी।
प्रदेश सरकार गांवों को 16 घंटे और शहरों को 22 से 24 घंटे बिजली देने का एलान करेगी।
बिजली की आपूर्ति के लिए 8 सब स्टेशन का लोकार्पण किया जाएगा। 39 केवी क्षमता वृद्धि की जाएगी,
इसके अलावा अनपरा डी से आज से 500 मेगावाट अतरिक्त बिजली का उत्पादन होगा।
463 मेगावाट बिजली क्रय अनुबंध पर हस्ताक्षर होगा।
284 करोड़ से 85 नए बिजली उपकेन्द्र का लोकार्पण किया जायेगा।
8 प्रमुख धार्मिक स्थलों को आज से 24 घंटे बिजली दी जायेगी।
गुरुद्वारा सैफपुर, दरगाह नजीबाबाद को 24 घंटे बिजली दी जायेगी। इसके अलावा श्रीकृष्ण जन्मभूमि बांके बिहारी मंदिर को 24 घंटे बिजली दी जायेगी।
देवा शरीफ, बौद्ध स्तूप सारनाथ और दरगाह किछौछा को भी 24 घंटे बिजली दी जायेगी।
अब से बिजली विभाग में ATM से भी बिल जमा किया जा सकेगा। नागारिकों के लिए आज 1912 की सुविधा का शुभारम्भ होगा। सीएम अखिलेश यादव के हाथों किया जायेगा शुभारम्भ।