यूपी के चौथे इंफ्रास्ट्रक्चर समिट का आयोजन गोमती नगर स्थित एक होटल में किया गया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश करने वालों में उत्साह है। लोगों में विश्वास बढ़ रहा है कि अगर हम उत्तर प्रदेश में निवेश करेंगे तो हमारा निवेश सुरक्षित रहेगा। कहा कि हम प्रदेश 25 सालों तक के लिए हैं। ये मैं अहंकार से नहीं बोल रहा हूँ, अगर प्रदेश नम्बर वन हो जाएगा तो भारत देश भी नम्बर 1 हो जाएगा। इस दौरान PHD कॉमर्स के पदाधिकारी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और PWD के अधिकारियों को सम्मानित किया गया.

हमारा प्रदेश किसी भी मायने में किसी से भी पीछे नहीं-

आप हमारे प्रदेश में आये हम आपको बेहतर माहौल प्रदान करेंगे।

हमने सड़कों को सुधारने और गड्ढा मुक्त करने के प्रयासों में कामयाब भी हुए है।

निवेश का माहौल हमारे प्रदेश में अच्छा है।

कानून व्यवस्था ,सड़क ,पावर सब कुछ में हमारा प्रदेश आगे है।

हम निवेशकों को अच्छा माहौल देंगे।

आप लोग निवेश करिये नई टेक्नोलॉजी के प्रयोग के साथ आप निवेश करिये।

सबसे बड़ा आबादी वाला प्रदेश अगर अलग होता तो आबादी के हिसाब से छठवें नम्बर पर आता।

उत्तर प्रदेश में सब कुछ है। निजी निवेश बढ़ जाने से रोजगार बढ़ेगा पहले कभी निवेशक आये थे लेकिन वो छोड़कर चले गए।

हम नवीन तकनीकी का इस्तेमाल कर है।

सड़क बनाने में 20 से 30 फीसदी लागत कम हो गई।

सड़क की लाइफ़ 10 वर्ष अधिक बढ़ गई है।

हम सड़कों का जाल बिछाने का काम कर रहे सड़को का स्वर्ग उत्तर प्रदेश बनेगा।

ये भी पढ़ेंः

‘दलितों के घर भोज’ से हो रही योगी सरकार की फजीहत

कैराना और नूरपुर उपचुनाव से बसपा ने बनाई अपनी दूरी

बेसिक शिक्षा मंत्री के रात्रि चौपाल कार्यक्रम में भूखे प्यासे पड़े रहे स्कूली बच्चे

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें