मेरठ क्राइम ब्रांच और थाना सदर बाजार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में स्क्रैप कारोबारी इरफ़ान के बेटे अरशम का अपहरण करने वाले 5 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि इस मामले में 4 अन्य आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं. यही नही स्क्रैप कारोबारी इरफ़ान के बेटे को भी सकुशल मुक्त करा लिया गया है.
आई 10 कार एंव अवैध हथियार बरामद-
#मेरठ क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में स्क्रैप कारोबारी इरफ़ान के बेटे का अपहरण करने वाले 5 अभियुक्त गिरफ्तार @meerutpolice pic.twitter.com/vZ4Y8VOIsg
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 29, 2017
- मेरठ के पटेलनगर थाना देहलीगेट निवासी इरफ़ान ने 24 जून को थाना सदर बाज़ार में तहरीर दी थी.
- जिसमें ये सूचना दी गई थी उनका बेटा 23 जून को स्कूटी लेकर आबूलेन गया था लेकिन वापस नही लौटा.
- जिसके बाद अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इरफ़ान के बेटे को छोड़ने के एवज़ में 5 करोड़ रूपए की फिरौती की मांग की गई है.
- जिसके बाद पुलिस ने धारा 364 ए के तहत मुकदमा संख्या 331/17 दर्ज किया गया था,
- इस मामले की गंभीर और अपहृत को सकुशल मुक्त कराने को लेकर क्राइम ब्रांच को लगाया गया था.
- इस मामले में पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अपहृत को सकुशल मुक्त करा लिया है.
- साथ ही अपहरण करने वाले 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- बता दें की इस मामले में अन्य चार आरोपी अभी भी फरार हैं.
- इस मामले में महिला से कॉल करा के अपहरण करने वालों को बुलाया गया था.
- अरशम घटना में पर्युक्त आई 10 कार एंव अवैध हथियार भी बरामद कर लिया गया है.
- अरशम का अपहरण 5 करोड़ रूपये के लिए किया गया था.
- पकड़े गए आरोपियों में से सोहनवीर सिंह उर्फ़ सैंडी भी शामिल है.
- बता दें कि अपहरण का मास्टरमाइंड सोहनवीर सिंह उर्फ़ सैंडी जेबलिंग थ्रो का नेशनल प्लेयर रिटायर्ड पीएसी कमांडेंट का बेटा है.
- यही नही सैंडी पहले भी अपहरण और डकैती जैसी वारदातें अंजाम दे चूका है.
- इस मामले में पुलिस का दावा है की अरशम बिना फिरौती दिये लौटा है.
- यही नही पुलिस के दबाव के चलते अपहरणकर्ताओं ने अरशम छोड़ा था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें