यूपी के अलीगढ़ जिले में 50 लाख की लूट को लेकर देररात तक हलकान रहे पुलिस अधिकारी सुबह पीड़ित आढ़ती के सुर बदलते ही कुछ राहत महसूस करने लगे। पूछताछ में बदायूं के आढ़ती ने बताया कि लूट 50 लाख की नहीं, पांच लाख की हुई थी। आमतौर पर मोबाइल लूट की रिपोर्ट दर्ज करने में ही हफ्तों बिता देने वाली पुलिस ने आनन-फानन मुकदमा भी दर्ज कर लिया। लूट में प्रयोग की गई सफारी कार सहरोई-भानौली रोड से बरामद हो गई।

क्या है पूरा मामला?

  • संभल जनपद की तहसील गुन्नौर के मोहल्ला सराय निवासी किशन लाल की धनीपुर मंडी में आढ़त है।
  • वे रहते भी यहीं हैं, परिवार गुन्नौर में है।
  • किसानों से धान खरीदकर वह दिल्ली की नरेला मंडी में बेचते हैं।
  • वह दिल्ली के व्यापारियों से पेमेंट लेकर बोलेरो गाड़ी से लौट रहे थे।
  • गाड़ी प्रमोद निवासी दहगंवा, बदायूं चला रहा था।
  • शाम छह बजे अलीगढ़ रोड स्थित अर्राना कांटा पार करते हुए पीछे से आई काले रंग की सफारी ने ओवरटेक कर बोलेरो रोक ली।
  • सफारी से निकले चार बदमाशों ने आढ़ती और चालक पर तमंचे तान दिए और अलीगढ़ की ओर चलने को कहा।
  • गांव करसूआ के निकट बदमाश गाड़ी रोककर रुपयों से भरा बैग और दो मोबाइल लूटकर भाग निकले।
  • दोनों के हाथ-पैर बांधकर वहीं डाल दिया।
  • बंधन मुक्त होकर आढ़ती ने धनीपुर मंडी पहुंच कर रात दस बजे घटना की सूचना व्यापारियों और पुलिस को दी।
  • कहा, सफारी सवार बदमाश 50 लाख रुपये लूट ले गए हैं।
  • एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव, सीओ प्रथम विशाल पांडेय गांधीपार्क, देहलीगेट, बन्नादेवी, लोधा पुलिस के साथ मंडी पहुंचे।
  • पता चला कि घटनास्थल खैर इलाके में हैं।
  • खैर पुलिस भी सक्रिय हो गई।
  • सुबह सहरोई-भानौली रोड पर शौच को जा रहे ग्रामीणों ने कच्चे रास्ते पर लावारिस हालत में सफारी खड़ी देखी तो पुलिस को सूचित कर दिया।
  • आढ़ती ने बदमाशों की गाड़ी पहचान ली।
  • गाड़ी को खैर कोतवाली लाया गया।
  • इंस्पेक्टर खैर ने बताया कि आढ़ती ने पांच लाख की लूट में तहरीर दी है, जिस पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
  • वहीं, बदमाशों ने सफारी गाड़ी के इंजन व चैसिस नंबरों को खुरच दिया था।
  • नंबर प्लेट भी तोड़कर साथ ले गए।
  • संबंध में एसएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि आढ़ती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
  • उससे पूछा गया था कि 50 लाख लूट की सूचना क्यों दी, कहने लगा कि हड़बड़ाहट में कह दिया।
  • लेनदेन का विवाद भी हो सकता है।
  • पूरे मामले का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा।

……………………………………………………………………………….
Web Title : 5 lakh loot case register in khair police station aligarh
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )
………………………………………………………………………………..

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें