Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हाथरस: जलभराव की समस्या को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ीं महिलाएं

5 women climbing on water tank for Water logging issue

5 women climbing on water tank for Water logging issue

हाथरस जिले में जलभराव और ख़राब रास्ते की समस्या को लेकर आक्रोशित पांच महिलाएं पानी की टंकी पर चढ़ गईं. बता दें कि टंकी पर चढ़ी पांचो महिलाएं जलभराव और ख़राब रास्ते की समस्या के लिए दो माह से अधिकारियो के दफ्तरों के चक्कर लगा रहीं थी. वहीं आज DM और SP की मौजूदगी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्या लेकर पंहुची पांचो महिलायें पानी की टंकी पर चढ़ गईं. जिसके बाद किसी तरह पुलिस प्रशासन ने महिलाओ को समझा बुझाकर पांचो महिलाओ को टंकी से नीचे उतारा। 

समस्या का समाधान न होने पर नाराज थी महिलाएं: 

हाथरस जिले की तहसील सादाबाद में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी रमाशंकर मौर्य और पुलिस अधीक्षक सुशील घुले तहसील सादाबाद में फरियादियों की समस्या सुनने के लिए पंहुचे।
तहसील दिवस में फरियादियों की समस्या सुन रहे अधिकारियो में उस समय हड़कंप मच गया, जब थाना कोतवाली सादाबाद इलाके के गांव नगला धान्दू की रहने वाली पांच महिलाएं पानी की टंकी पर चढ़ गयी।
टंकी पर छड़ी हुई महिलाओ का कहना है कि गांव का मुख्य मार्ग परबड़े जलभराव की समस्या है। जिसके लिए गाँव वालें पिछले दो माह महीने से लगातार अधिकारियो के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे है लेकिन किसी ने भी उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया।

जिला प्रशासन ने दिया आश्वासन:

वहीं जलभराव की समस्या के चलते स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चे उस पानी में गिर जाते है. बच्चो के निकलने के लिए कोई कोई रास्ता नहीं है।
वही इन सब के से परेशान प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न किये जाने के बाद आज पानी की टंकी पर चढ़ गयी. जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने टंकी पर चढ़ी पांचो महिलाओ को समझा बुझा कर नीचे उतारा. वहीं उसकी समस्या का जल्द ही निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया।

संभल: थाना अध्यक्ष पर महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले को दबाने का आरोप

Related posts

अपने खिलाफ दायर मानहानि याचिका पर आप सांसद सजंय सिंह रखेंगे अपना पक्ष

Shiv Vishwakarma
6 years ago

पचास हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, एक सिपाही घायल

Sudhir Kumar
7 years ago

बाराबंकी में जहरीली शराब का बड़ा कहर , बाराबंकी में जहरीली शराब से 12 की मौत, जहरीली शराब से कई की हालत गंभीर, देवा कोतवाली के ढिंढोरा गांव का मामला, जहरीली शराब से कई लोग तड़प रहे हैं, पुलिस और प्रशासन मामले को दबाने में लगा, बाराबंकी में जहरीली शराब का तांडव जारी, दागी आबकारी निरीक्षक अग्रवाल का क्षेत्र है, ओंकार नाथ अग्रवाल पहले भी यही धंधा करता था, भारत समाचार ने अग्रवाल का खुलासा किया था, अवैध शराब बिकवाता है आबकारी निरीक्षक।

Desk
7 years ago
Exit mobile version