बदले की आग में झुलस रहे परिवार के ही एक व्यक्ति अपने एक साथी के साथ मिलकर पांच साल के मासूम प्रतीक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी। हत्यारों ने मासूम का शव गांव के बाहर फेंक दिया था।
- अमेठी पुलिस ने इस आमानवीय वारदात का खुलासा करते हुए परिवार के ही अनंत तिवारी व सूरज पाल को मय सबूत धर दबोचा।
- पुलिस के सामने दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया।
- इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया।
- दोनों ने अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया है।
आठ फीट 4 इंच जमीन को लेकर थी रंजिश
- एसपी अनीस अंसारी ने बताया कि आरोपित आनन्द तिवारी ने बताया कि हमारे व हमारे चाचा के बीच जमीन का विवाद था।
- चाचा ने 8 फिट 4 इंच हमारी जमीन को एक साल पहले मेरे पापा से चालीस हजार में स्टांप पर लिखवा ली थी।
- इसी के चलते मैं अपने चाचा से जलन रखने लगा था।
- दिनांक 20 जनवरी 2017 को अपने चाचा से बदले की भावना से अपने साथी सूरज पाल पुत्र त्रिभुवन पाल निवासी कंजास, थाना मुसाफिरखाना अमेठी के साथ योजना बनाकर अपने ही चचेरे भाई प्रतीक को अपने घर पर बुलाकर अगवा कर लिया।
- फिर दोनों लोगों ने उस बच्चे का गला दबाकर हत्या कर दी।
परिवार के साथ ढूंढने का किया नाटक
- आरोपितों ने इसके बाद मासूम के शव को ड्रम में भरकर ऊपर से रजाई रखकर ताला लगा दिया।
- इसके बाद परिवार के साथ बच्चे को ढूढ़ने का नाटक कर रहा था।
- बाद में पकड़े जाने के डर से शव को गांव के पास फेंक दिया।
- जहां अमेठी पुलिस कप्तान ने इस जघन्य वारदात खुलासा करने वाली स्वाट तथा कोतवाली पुलिस की टीम को पुरस्कृत भी किया है।
पुलिस के खिलाफ गुस्साए परिजनों ने किया था प्रदर्शन
- 5 साल के इस मासूम का अपहरण कर हत्या किए जाने के बाद परिजनों में उबाल आ गया था।
- परिजनों के साथ-साथ कस्बे के लोग पुलिस की कार्रवाई से बेहद असंतुष्ट दिखे।
- क्षेत्रवासियों ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर प्रदर्शन भी किया था।
- इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारियों ने समझा बुझाकर उन्हें शांत किया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Amanviy incident
#Amethi Amethi police
#amethi police goodwork
#anis ansari
#confession
#endless TI
#killing of innocent disclosed
#murder
#musafirkhana
#SP Amethi
#sun sails
#superimposed
#symbol of kidnapping
#two arrested
#अनंत तिवारी
#अनीस अंसारी
#अमेठी
#अमेठी पुलिस
#आमानवीय वारदात
#आरोपित
#एसपी अमेठी
#जुर्म कबूल
#दो गिरफ्तार
#प्रतीक का अपहरण
#मासूम की हत्या की खुलासा
#मुसाफिरखाना
#सूरज पाल
#हत्या
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.