एसटीएफ उत्तर प्रदेश को बुलंदशहर से 50 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी टीटू को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व कोतवाली देहात बुलन्दशहर मु.अ.सं.-1960/2017 धारा 395/397 भादवि का वांछित अभियुक्त है। जिसके ऊपर पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ द्वारा 50,000 का ईनाम घोषित किया गया है। अपराधी को कोतवाली देहात में गिरफ्तार कर दाखिल किया गया है। अग्रिम कार्यवाही कोतवाली देहात द्वारा की जायेगी। वांछित अपराधी टीटू अहेरिया पुत्र रामेश्वर अहेरिया निवासी जवांकला थाना जवां अलीगढ़ का रहने वाला है इसके ऊपर दर्जनों आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। बदमाश के पास से 350 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उप्र अभिषेक सिंह ने बताया कि विगत काफी दिनो से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में आलोक सिंह पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ, लखनऊ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अभिसूचना संकलन किया जा रहा था।
अभियुक्त टीटू अहेरिया पुत्र रामेश्वर अहेरिया का अपराधिक इतिहास
अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ कि टीटू अहेरिया पुत्र रामेश्वर अहेरिया जिस पर 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित है, आज अपने साथी के साथ खुर्जा रोड टी प्वाइन्ट पर जाने वाला है। इस सूचना को विकसित करते हुए उप निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह तथा उप निरीक्षक मुनेश बाबू के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम द्वारा उपरोक्त स्थान पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति छिपाते हुए घेराबन्दी की गयी। इसी दौरान प्राप्त सूचनानुसार खुर्जा रोड टी प्वाइन्ट पर सड़क के किनारे टीटू आता दिखाई दिया। जिसे मुखबिर द्वारा पहचान कर टीटू अहेरिया के होने की पुष्टि की गयी। इस पर टीम द्वारा गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तो टीटू द्वारा भागने की कोशिश की गयी, जिसपर एसटीएफ की टीम के सदस्यों द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधी थाना जवां अलीगढ़ का हिस्ट्रीशीटर है।