उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला में शेरगढ़ थाना व फरह थाना पुलिस को अलग-अलग बड़ी सफलता हासिल की है। यहां विशंभरा गांव में 4 हत्याओं की घटना को अंजाम देने वाले 50,000 के इनामी व एक वृद्ध की हत्या करने वाले तीन व 50 हजार के इनामी सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार उनके कब्जे से दो अदद तमंचा 315 बोर, पांच जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक मोटरसाइकिल अपाचे और कुछ अधजले कागज़ात के साथ 1740 रुपये बरामद करने का दावा किया है। पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि वर्ष 2014 में ग्राम विशंभरा में 4 हत्याओं को करने वाले अभियुक्त रईस उर्फ नवली पुत्र पन्ना निवासी विशंभरा मथुरा को पुलिस ने गांव से बाहर जाने वाली रोड पर लक्ष्मी स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि मजदूरी करके लौट रहे शाह उनके परिजनों पर अंधाधुंध फायरिंग कर के रईस ने 4 लोगों की हत्या की थी। वहीं थाना फरह में थोड़ी सी कहासुनी में भूपेंद्र पुत्र देव लाल निवासी रेलवे फाटक के पास दौलतपुर के एक बाबा की अपने दो साथियों के साथ मिलकर डंडा मारकर हत्या कर दी थी।
एसएसपी ने बताया यह तीनों अभियुक्त बाबा के खोखे के पास बैठे हुए थे। उसी दौरान एक महिला कपड़े वापस कर वापस करने आई महिला का बाबा से विवाद हुआ था। जिसमें अभियुक्त भूपेंद्र द्वारा बाबा ने गाली गलौज की उसके बाद अपने गांव के लिए चले गए परंतु भूपेंद्र का दिमाग ठनक गया और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बाबा को सबक सिखाना चाहा। रास्ते में एक डंडा लेकर के बाबा के ऊपर प्रहार कर दिया। जिससे बाबा मूर्छित हो गया और तीनों अभियुक्त घबरा गए। फिर उन्होंने योजना बनाई कि क्यों ना बाबा को मार दिया जाए और उन्होंने बाबा को पीट-पीटकर मार डाला और बाबा के जेब में रखे पैसे डायरी आदि कहीं दूर ले जाकर जला दिए। मुखबिर की खास सूचना पर पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।