राजधानी के हजरतगंज (old man found dead) इलाके के गोल्फ क्लब के पास अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पुलिस को मिली तो वह भी हपती-कांपती मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में कर तलाशी ली गयी तो मृतक की पैंट की जेब से एक मोबाइल बरामद हुआ।
तस्वीरें: ट्रॉमा में शो पीस बने लगे आग वाले के उपकरण!
- जिसमें मिले नंबर पर फोन मिलाया गया तो युवक से बात हुई जिसने अपने को मृतक का साला बताया।
- पुलिस ने शिनाख्त कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ट्रॉमा में मरीजों और तीमारदारों को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दिया खाना!
क्या है पूरा मामला
- पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि गोल्फ क्लब मोड़ के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।
- वीआईपी क्षेत्र में शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस किसी तरह से मौके पर पहुंची।
वीडियो ट्रॉमा सेंटर में आग: शताब्दी में शिफ्ट किये गए मरीज!
- आसपास के लोगों ने पूछताछ की तो कुछ पता नहीं लगा, जिसके बाद उसकी तलाशी में एक मोबाइल बरामद हुआ।
- उसमें मिले नंबर पर कॉल की गयी तो बात एक युवक से हुई जिसने खुद को मृतक का साला बताया।
वीडियो: केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी!
- युवक ने बताया कि उसके बहनोई का नाम छोटेलाल 50 वर्ष है।
- वह मुंबई में रहता था।
- लखनऊ में अभिजीत सिंह नाम के वकील से मिलने आया था।
- छोटेलाल अकेले ही आया था।
यूपी में डेंगू, चिकनगुनिया और स्वाईन फ्लू का प्रकोप!
- पुलिस का कहना है कि इससे ज्यादा अभी जानकारी नहीं लग सकी है।
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।
- हालांकि मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के निकट बुजुर्ग का शव मिलना एक बड़ी बात है।
- बुजुर्ग (old man found dead) की मौत कैसे हुई इसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
यूपी में डेंगू, चिकनगुनिया और स्वाईन फ्लू का प्रकोप लेकिन सरकार लापरवाह: रालोद!