- उत्तर प्रदेश के झांसी में आज UttarPradesh.Org से बात करते हुए बुंदेलखंड दशहरा कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन ने बताया कि झाँसी में बनाया जाने वाला ये दशहरा ऐतिहासिक है.
- झांसी के ऐतिहासिक दशहरा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि ये पिछले 50 सालों से मनाया जाता है.
- पहले ये दशहरा फूटा चौपड़ा अंदर सैयर गेट में मनाया जाता था
- लेकिन अत्यधिक भीड़ आने के कारण अब ये दशहरा किले की तलहटी में मनाया जाता है.
- जिसमे राम बारात भी निकली जाती है.
- इस दशहरे में हर बार हम कुछ न कुछ खास जरूर करते है।