Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बरेली: आठवीं वाहिनी पीएसी के 55वें स्थापना दिवस का आयोजन

55th foundation Day of Eighth PAC corps Organized

55th foundation Day of Eighth PAC corps Organized

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शुक्रवार को आठवीं वाहिनी पीएसी का 55 वां स्थापना दिवस सेना नायक युवा आईपीएस अजय कुमार की अगुवाई में धूमधाम से मनाया गया।

भव्य मेले का आयोजन:

अपने अभूतपूर्व योगदान से वाहिनी को विशिष्ट पहचान दिलाने वाले सेनानायक अजय कुमार ने सुबह में स्थापना दिवस समारोह का विधिवत शुभारंभ किया।

शाम को सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेली रेंज के आईजी डीके ठाकुर और विशिष्ट अतिथि एसएसपी बरेली जनपद मुनिराज गोबू रहे।

वाहिनी के स्थापना दिवस की बधाई देने के साथ ही आईजी व एसएसपी ने स्थापना दिवस के मौके पर सफल आयोजन के लिए सेनानायक अजय कुमार की व्यवस्थाओं की सराहना की।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम:

स्थापना दिवस के अवसर पर वाहिनी में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम के अंत में आईजी बरेली रेंज ठीके ठाकुर व एसएसपी बरेली जनपद मुनिराज गोबू ने फिरोजाबाद जनपद के कप्तान रह चुके आठवीं पीएसी वाहिनी के कमांडेंट अजय कुमार तथा वाहिनी के दूसरे अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ भोजन ग्रहण किया।

स्थापना दिवस समारोह में उप सेनानायक आईपीएस अशोक कुमार वर्मा तथा सहायक सेनानायक इन्दु प्रभा सिंह मौजूद रहीं।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर सेनानायक अजय कुमार, उपसेनानायक अशोक कुमार वर्मा तथा सहायक सेनानायक इंदु प्रभा सिंह ने प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया।

Related posts

बिजनौर जिले के नगर निकाय चुनाव की सूची

kumar Rahul
7 years ago

नए ‘टीवी चैनल’ के साथ ‘ब्रेकिंग मिश्रा’ करेंगे धमाकेदार वापसी, ETV में इमरजेंसी लागू!

Rupesh Rawat
8 years ago

09 जनवरी को ट्रक चालक की हत्या का अलीनगर पुलिस व क्राइमब्रांच ने किया खुलासा, हत्या आरोपी दो युवकों को किया गिरफ्तार, लूट की नीयत से की गयी थी ट्रक चालक की हत्या, आरोपी हेरोइन पीने के है आदि, दोनों के पास से मृतक चालक का पर्स, डीएल, वोटर id, डायरी बरामद, दोनों आरोपी वाराणसी के रामनगर के निवासी, 09 जनवरी को अलीनगर थाना क्षेत्र के कटरिया गावँ के समीप NH-2 पर ट्रक के केबिन में मिली थी ट्रक चालक का रक्त रंजिश शव।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version