Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कानपुर में आयोजित होगी 57वीं इंटर आईआईटी स्टूडेंट स्पोर्ट्स मीट और 29वीं स्टाफ स्पोर्ट्स मीट

57th-inter-iit-student-sports-meet-and-29th-staff-sports-meet

57th-inter-iit-student-sports-meet-and-29th-staff-sports-meet

कानपुर में आयोजित होगी 57वीं इंटर आईआईटी IIT स्टूडेंट स्पोर्ट्स मीट और 29वीं स्टाफ स्पोर्ट्स मीट

 

कानपुर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी IIT) कानपुर इस साल 57वीं इंटर आईआईटी IIT स्टूडेंट स्पोर्ट्स मीट और 29वीं स्टाफ स्पोर्ट्स मीट की मेजबानी करने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित वार्षिक खेल आयोजन में देशभर के 23 आईआईटी से 3,500 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। यह आयोजन 10 से 24 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा और इसमें एथलेटिक कौशल, प्रतिस्पर्धी भावना और आईआईटी समुदाय के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों का जश्न मनाया जाएगा।

स्टूडेंट स्पोर्ट्स मीट

स्टूडेंट स्पोर्ट्स मीट 10 से 17 दिसंबर तक चलेगी। उद्घाटन समारोह 10 दिसंबर को होगा, जिसमें भारतीय पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी और पुरुष सिंगल्स में विश्व नंबर 1, सुहास लालिनाकेरे यथिराज, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। सुहास, जो टोक्यो 2020 और पेरिस 2024 पैरालंपिक में रजत पदक जीत चुके हैं, अपने अनुभव और प्रेरणादायक उपलब्धियों के साथ प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगे।

प्रतियोगिता में छात्र विभिन्न खेलों जैसे बास्केटबॉल, टेनिस, क्रिकेट, हॉकी, टेबल टेनिस, और वॉलीबॉल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान, युवा एथलीटों के बीच उत्कृष्टता और खेल भावना को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

स्टाफ स्पोर्ट्स मीट

स्टाफ स्पोर्ट्स मीट 19 से 24 दिसंबर तक आयोजित होगी। इसमें बास्केटबॉल, टेनिस, क्रिकेट, फुटबॉल, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, स्क्वैश, बैडमिंटन, और शतरंज जैसे खेल शामिल होंगे। इस वर्ष शतरंज प्रतियोगिता में दिव्यांग व्यक्तियों (DAP) की भागीदारी की पहल की गई है, जो आयोजन की समावेशिता और विविधता को दर्शाती है।

आयोजन की परंपरा और महत्व

1961 में स्थापित इंटर आईआईटी IIT स्पोर्ट्स मीट, आईआईटी समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण परंपरा रही है। यह न केवल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देती है बल्कि एकता, टीमवर्क और समर्पण जैसे मूल्यों को भी प्रोत्साहित करती है। इस बार आईआईटी कानपुर को गर्व है कि वह इस आयोजन का आयोजन कर रहा है, और वह इसे यादगार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

आईआईटी कानपुर के निदेशक, प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा, “इंटर आईआईटी स्पोर्ट्स मीट एक ऐसा अनूठा मंच है, जो खेल भावना और एकता के सिद्धांतों को जीवंत करता है। यह आयोजन देश के सबसे प्रतिभाशाली और मेहनती लोगों को एक साथ लाता है। इस आयोजन की मेजबानी करना हमारे लिए गौरव की बात है। हम सभी प्रतिभागियों का आईआईटी कानपुर में स्वागत करने के लिए तैयार हैं।”

समावेशिता और प्रतिभा का उत्सव

यह आयोजन न केवल एथलेटिक कौशल का प्रदर्शन करेगा बल्कि समावेशिता और विविधता का संदेश भी देगा। दिव्यांग प्रतिभागियों को शामिल करने की पहल इसे और अधिक विशेष बनाती है। 57वीं इंटर आईआईटी IIT स्टूडेंट स्पोर्ट्स मीट और 29वीं स्टाफ स्पोर्ट्स मीट एक ऐसा मंच बनेगी, जहां प्रतिभा और खेल भावना का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।

Related posts

गोमतीनगर में पुलिस गश्त के दावे फेल.

kumar Rahul
7 years ago

रायबरेली में प्रधान पति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

Sudhir Kumar
6 years ago

समाजवादी पार्टी का हो रहा शंखनाद,लहरायेंगे सपा का परचम-सपा एमएलसी आनन्द भदौरिया का बयान ।

Desk
3 years ago
Exit mobile version