उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने लोगों की जिंदगी तबाह कर दी है। भारी बारिश के चलते जहां लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है वहीं, जिधर जाओ उधर सड़कें, नाली सब चोक नजर आ रहे हैं। गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। भारी बारिश से यूपी के 31 जिलों में पिछले तीन दिनों में 58 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले सहारनपुर जिला में 11 लोगों की मौत के आंकड़े सामने आये हैं। वहीं इस दैवीय आपदा से 53 लोग घायल, 12 पशुओं की मौत हुई है और 225 मकान और झोपड़ियां नष्ट हो गए हैं।

सरकार की तरफ से पीड़ितों के लिए इतनी धनराशि है निर्धारित

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 26 और 27 जुलाई को दैवीय आपदा में हुई मौतों, घायलों, पशु हानि, क्षतिग्रस्त मकान/झोपड़ियों के लाभार्थियों को सरकारी सहायता वितरित कर दी गई है। जबकि 28 जुलाई के पीड़ितों को सहायता वितरित करने की कार्रवाई की जा रही है। इस सहायता राशि में मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये, घायलों को 59,100 रुपये, कच्चे/पक्के मकान के पूर्ण क्षति में 95,100 रुपये, आंशिक क्षति में 5200 रुपये तथा नष्ट झोपड़ी के लिए 4100 रूपये सरकार की तरफ से निर्धारित है।

26 जुलाई को हुए नुकसान के आंकड़े

26 जुलाई को यूपी के आगरा जिला में 4 लोगों की मौत हुई, 5 लोग घायल हुए, 0 पशु हानि हुई, 0 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।
26 जुलाई को यूपी के कानपुर देहात जिला में 1 लोगों की मौत हुई, 2 लोग घायल हुए, 2 पशु हानि हुई, 7 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।
26 जुलाई को यूपी के मथुरा जिला में 1 लोगों की मौत हुई, 2 लोग घायल हुए, 0 पशु हानि हुई, 54 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।
26 जुलाई को यूपी के मुजफ्फरनगर जिला में 0 लोगों की मौत हुई, 1 लोग घायल हुए, 1 पशु हानि हुई, 6 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।
26 जुलाई को यूपी के मेरठ जिला में 5 लोगों की मौत हुई, 6 लोग घायल हुए, 0 पशु हानि हुई, 6 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।
26 जुलाई को यूपी के बरेली जिला में 2 लोगों की मौत हुई, 0 लोग घायल हुए, 0 पशु हानि हुई, 0 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।
26 जुलाई को यूपी के गाजियाबाद जिला में 1 लोगों की मौत हुई, 0 लोग घायल हुए, 0 पशु हानि हुई, 0 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।
26 जुलाई को यूपी के हापुड़ जिला में 1 लोगों की मौत हुई, 0 लोग घायल हुए, 0 पशु हानि हुई, 1 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।
26 जुलाई को यूपी के रायबरेली जिला में 1 लोगों की मौत हुई, 0 लोग घायल हुए, 0 पशु हानि हुई, 0 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।
26 जुलाई को यूपी के जालौन जिला में 1 लोगों की मौत हुई, 0 लोग घायल हुए, 0 पशु हानि हुई, 0 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।
26 जुलाई को यूपी के जौनपुर जिला में 1 लोगों की मौत हुई, 0 लोग घायल हुए, 0 पशु हानि हुई, 0 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।
26 जुलाई को यूपी के मैनपुरी जिला में 3 लोगों की मौत हुई, 1 लोग घायल हुए, 0 पशु हानि हुई, 0 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।
26 जुलाई को यूपी के ललितपुर जिला में 4 लोगों की मौत हुई, 5 लोग घायल हुए, 2 पशु हानि हुई, 0 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।
26 जुलाई को यूपी के प्रतापगढ़ जिला में 1 लोगों की मौत हुई, 5 लोग घायल हुए, 1 पशु हानि हुई, 0 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।
26 जुलाई को यूपी के बाँदा जिला में 1 लोगों की मौत हुई, 5 लोग घायल हुए, 0 पशु हानि हुई, 0 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।

27 जुलाई को हुए नुकसान के आंकड़े

27 जुलाई को यूपी के मैनपुरी जिला में 1 लोगों की मौत हुई, 0 लोग घायल हुए, 0 पशु हानि हुई, 0 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।
27 जुलाई को यूपी के बागपत जिला में 1 लोगों की मौत हुई, 4 लोग घायल हुए, 0 पशु हानि हुई, 2 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।
27 जुलाई को यूपी के कासगंज जिला में 3 लोगों की मौत हुई, 3 लोग घायल हुए, 0 पशु हानि हुई, 0 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।
27 जुलाई को यूपी के फिरोजाबाद जिला में 1 लोगों की मौत हुई, 0 लोग घायल हुए, 0 पशु हानि हुई, 0 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।
27 जुलाई को यूपी के बुलंदशहर जिला में 2 लोगों की मौत हुई, 3 लोग घायल हुए, 0 पशु हानि हुई, 0 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।
27 जुलाई को यूपी के आगरा जिला में 2 लोगों की मौत हुई, 2 लोग घायल हुए, 0 पशु हानि हुई, 0 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।
27 जुलाई को यूपी के अमेठी जिला में 1 लोगों की मौत हुई, 0 लोग घायल हुए, 0 पशु हानि हुई, 0 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।
27 जुलाई को यूपी के एटा जिला में 0 लोगों की मौत हुई, 2 लोग घायल हुए, 0 पशु हानि हुई, 0 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।
27 जुलाई को यूपी के कानपुर नगर जिला में 1 लोगों की मौत हुई, 0 लोग घायल हुए, 0 पशु हानि हुई, 0 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।
27 जुलाई को यूपी के कानपुर देहात जिला में 0 लोगों की मौत हुई, 1 लोग घायल हुए, 3 पशु हानि हुई, 31 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।
27 जुलाई को यूपी के अमरोहा जिला में 2 लोगों की मौत हुई, 0 लोग घायल हुए, 0 पशु हानि हुई, 1 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।

27 जुलाई को हुए नुकसान के आंकड़े

28 जुलाई को यूपी के मुजफ्फरनगर जिला में 3 लोगों की मौत हुई, 4 लोग घायल हुए, 0 पशु हानि हुई, 12 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।
28 जुलाई को यूपी के मेरठ जिला में 5 लोगों की मौत हुई, 3 लोग घायल हुए, 0 पशु हानि हुई, 0 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।
28 जुलाई को यूपी के पीलीभीत जिला में 1 लोगों की मौत हुई, 6 लोग घायल हुए, 0 पशु हानि हुई, 1 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।
28 जुलाई को यूपी के बागपत जिला में 1 लोगों की मौत हुई, 0 लोग घायल हुए, 0 पशु हानि हुई, 1 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।
28 जुलाई को यूपी के सहारनपुर जिला में 11 लोगों की मौत हुई, 8 लोग घायल हुए, 3 पशु हानि हुई, 103 मकान/झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।

Rainfall Died People statistics over UP

ये भी पढ़ें-

सावन का पहला सोमवार: तैयारियां शुरू, मंदिरों में गूंजेंगे बम भोले के जयकारे

मुजफ्फरनगर में सुबह 8:35 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप आया

श्रद्धा: सावन के पहले सोमवार पर भक्तों के लिए दारोगा ने साफ किया रास्ता

कक्षा 8 की छात्रा ने दो युवकों पर लगाया बंधक बनाकर गैंगरेप करने का आरोप

मेरठ में कब्रिस्तान से मुर्दों के सिर काटकर खोपड़ियां गायब, गांवों में दहशत

रिमझिम फुहारों में भी दिखी देशभक्ति, जोश के साथ मनाया गया कारगिल विजय दिवस

प्रतापगढ़ में दो सगे भाइयों की हत्या: सांसद को प्रदर्शनकारियों ने खदेड़ कर भगाया

अमेठी: बाइक सवार बदमाशों ने युवक को लूटा, हफ्ते भर में दूसरी वारदात

राजाजीपुरम: सीएमओ ने राशि हॉस्पिटल का संचालन बंद करने का दिया आदेश

सरकार का महिला सशक्तिकरण का नारा खोखला तभी महिलाओं ने सिर मुंडवाया – रालोद

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें