फर्जी कागजात तैयार कर जमीनों का फर्जीवाड़ा कर बैनामा कराने वाले गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार
मथुरा-
थाना जैंत पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर फर्जीवाड़ा कर जमीन के फर्जी बैनामा कराने वाले गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी वृंदावन व आसपास के क्षेत्रों में काफी समय से खाली जगह को तलाशते थे और उन्हें चिन्हित कर उसके मालिक का पता करके फर्जी वसीयत तैयार करके आपस में क्रेता विक्रेता व गवाह बनकर रजिस्ट्री कराते थे और फर्जी चेक रजिस्ट्री में अंकित करते थे उसके बाद फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर लोगों को जमीन दिखाकर फिर से फर्जी बैनामा करते थे तथा फर्जी रजिस्ट्री को दिखाकर बैंकों से लोन भी लेते थे उक्त सभी फर्जी वसीयत रजिस्ट्री राजू उर्फ राजेंद्र तैयार करता था तथा दीपांशु उर्फ अन्नू व उसका भाई नागेंद्र ग्राहक को जमीन दिखाकर लोगों को फंसाते थे तथा अन्य सभी किसी रजिस्ट्री में कोई गवाह बनता था तो कोई ग्राहक बनता था तो कोई क्रेता इसी प्रकार यह गैंग लोगों को फर्जी बैनामा करके व फर्जी लोन लेकर अवैध रूप से धन अर्जित कर रहा था.
बाइट- शैलेश कुमार पांडेय एसएसपी मथुरा
Report:- Jay