बम-बम भोले के जयकारा लगते सभी श्रद्धालु कांवड़ यात्रा के दौरान गंगाजल लेकर लौट रहे हैं. ऐसे में हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे दिल्ली के एक परिवार के छह कांवड़िये शनिवार शाम दिल्ली-दून हाईवे से लापता हो गए. जिसमें एक महिला सहित पांच बच्चे शामिल हैं.
सीमा विवाद के चलते पुलिस नही लिख रही गुमशुदगी की FIR-
https://youtu.be/ii2pQlZ4mAI
- हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे दिल्ली के एक परिवार के छह कांवड़िये शनिवार शाम दिल्ली-दून हाईवे से लापता हो गए.
- जिसमें एक महिला सहित पांच बच्चे शामिल हैं.
- बता दें कि परिजनों ने उन्हें एक वाहन में बैठाते हुए निर्धारित जगह पर पहुंचाने के लिए कहा था.
- इस दौरान परिजन उन्हें हाईवे के सभी कांवड़ शिविरों में खोज चुके हैं, मगर कुछ अता-पता नहीं है.
- सीमा विवाद के चलते दो थानों की पुलिस गुमशुदगी की एफआईआर लिखने तक को तैयार नहीं है.
- ऐसे में परिवार के छह सदस्यों के इस तरह अचानक लापता हो जाने से उनके परिजन सदमें में हैं!.
ये है पूरा मामला-
- दरअसल , दिल्ली के राणा प्रताप बाग निवासी सोनू एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं.
- सोनू अपनी पत्नी दीपिका , बेटे समीर ,बेटी दिव्या ,भाभी और उनकी बेटी सिमरन और उनका बेटा आरव और पड़ोसी परमिता के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदल लौट रहे थे .
- बताया गया है कि दिल्ली-दून हाईवे पर सकौती के पास उन्होंने शेष छह सदस्यों को एक जीप में बैठा दिया.
- जीप चालक से कहा गया कि वह दौराला के आसपास पड़ने वाले फ्लाईओवर पर उन सभी को उतार दे.
- इसके बाद सोनू और बेबी दौराला पर पहुंचे तो उन्हें वहां कोई मौजूद नहीं मिला.
- इसके बाद उन्होंने परिवार के सदस्यों की खोजबीन शुरू कर दी.
- तमाम कांवड़िया शिविर खंगाल दिए.
- कंकरखेड़ा तक खोजबीन करने के बावजूद रात तक उनका कुछ पता नहीं चल सका.
- सोनू ने बताया कि पत्नी दीपिका के मोबाइल नंबर पर लगातार घंटी जा रही है, मगर वह कॉल काट रही है। ऐसे में अनहोनी की आशंका है.
- सोनू ने कंकरखेड़ा थाना पहुंचकर छह सदस्यों के गायब होने की तहरीर दी.
- परिजनों का कहना है कि कंकरखेड़ा पुलिस ने घटनास्थल क्षेत्र दौराला थाने का बताते हुए टरका दिया.
- देर रात तक एफआईआर नहीं हो सकी.
- वहीं इस मामले में फ़िलहाल पुलिस अधिकारी बोलने से बच रहे है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें