कैबिनेट बैठक समाप्त हुई, कैबिनेट ब्रीफिंग शुरू, 6 प्रस्ताव पास हुए कैबिनेट में, निगमों, विभागों, आयोगों में गैर सरकारी अध्यक्षों को आवासीय भत्ता 10 हज़ार देने का प्रस्ताव मंज़ूर हुआ,
- लखनऊ में अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विश्विद्यालय के लिए 50 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव मंज़ूर हुआ,
- मुरादाबाद के तहसील कांठ में बस स्टेशन के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली।
- ।3.5 करोड़ की।लागत से बनेगा नया बस स्टेशन,
- सूचना विभाग कर संयुक्त निदेशक सैयद अहमद हुसैन को भ्रस्टाचार के मामले में दोषी पाए जाने पर वापस मूल पद पर भेजे जाने को कैबिनेट मंजूरी मिली।
- यूपी विधान मंडल के मौजूदा सत्र के सत्रावसान के प्रस्ताव को मंजूरी मिली।
- पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों पर विचार करने के लिए गठित समिति के पुनर्गठन से संबंधित प्रस्ताव को मिली मंजूरी.
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]