मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी महत्वकांक्षी योजना ‘यूपी 100 UP’ सेवा का शनिवार को शुभारम्भ किया। इस सेवा ने यूपी भर में काम करना शुरू कर दिया है। ‘यूपी 100 UP’ परियोजना से प्रदेश की 22 करोड़ जनता को लाभ मिलेगा। इस परियोजना के बाद शुरू होने से लोगों को थाने नहीं जाना पड़ेगा। पूरी तरह से हाईटेक बने कंट्रोल रूम में एक साथ 600 फोन लाइन काम करेंगीं। इस आधुनिक कॉल सेंटर में 200 कर्मचारियों के बैठने के साथ एक लाख कॉल रोज रिसीव करने की क्षमता है। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों के बाद कॉल रिसीव करने की क्षमता बढ़ाकर दो लाख तक कर दी जाएगी।
यूपी 100 देश का सबसे हाईटेक कॉल सेंटर
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सिंगापुर की तर्ज पर देश के सबसे आधुनिक कॉलसेंटर (यूपी 100) का 20 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण करवाया है।
- यह कॉल सेंटर इंटीग्रेटेड है।
- शुरुआती दौर में इस योजना का शुभारम्भ लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, मेरठ, आगरा, वाराणसी, बरेली, गोरखपुर, मुरादाबाद, रामपुर और झांसी में किया गया है।
- प्रदेश के 22 करोड़ लोगों की सुरक्षा के लिए बनी इस योजना में एक माह में एक रुपये प्रति व्यक्ति का खर्च है।
[ultimate_gallery id=”29920″]