- 62वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
- जनपद के 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के मुख्यालय भिनगा में रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय बहराइच के चिकित्सकों के सहयोग से किया गया।
- इस अवसर पर 62 वी वाहिनी के कमांडेंट सी एस तोमर ने SSB के अधिकारियों एवं जवानों को स्वेच्छा से रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया।
- कमांडेंट ने बताया कि रक्तदान महादान है।
- एक व्यक्ति के रक्तदान से दूसरे व्यक्ति की जान बच जाती है।
- रक्तदान करने से शारीरिक कमजोरी नही बल्कि नई स्फूर्ति आती है,अतः प्रत्येक स्वस्थ्य मनुष्य को स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए।
- इस अवसर पर 20 कर्मचारियों ने 20 यूनिट रक्तदान किया।
- इस अवसर पर उप कमांडेंट आशुतोष कुमार पांडेय,सहायक कमांडेंट (संचार)दीपक कुमार,उपनिरीक्षक (मेडिक्स)वाई0इंगोचा सिंह तथा जिला चिकित्सालय बहराइच के डॉ0 अली मेंहदी(चिकित्साधिकारी),डॉ0 हीरालाल(पैथोलोजिस्ट),सहित अन्य जवान मौजूद रहे।