डीआईजी केएस एमैनुअल को भी गोल्ड सम्मान, एसएसपी मंजिल सैनी को गोल्ड सिल्वर सम्मान, SSP हरीनारायण सिंह, अमित पाठक को गोल्ड सम्मान, एसएसपी दीपक कुमार को भी गोल्ड सम्मान, एसपी उमेश सिंह, श्रीपर्णा गांगुली को भी गोल्ड सम्मान, एडीजी प्रशांत कुमार को मिलेगा सम्मान, एसएसपी अमित पाठक को मिलेगा सम्मान, डीजी भवेश कुमार सिंह को मिलेगा सिल्वर सम्मान, एडीजी विजय कुमार, बृजभूषण को सिल्वर, एडीजी चंद्र प्रकाश को भी प्रशंसा चिन्ह सिल्वर सम्मान, एडीजी अविनाश चंद्र, अजय आनंद को सिल्वर सम्मान ।
ये भी पढ़ें : स्वास्थ्य मंत्री से आज मिलेगा स्लाटर हाउस डेलीगेशन!
आईजी सतीश गणेश, अमिताभ यश को भी सिल्वर सम्मान, आईजी विनोद सिंह, पद्मजा चौहान को सिल्वर सम्मान, आईजी जयनारायण सिंह को भी सिल्वर सम्मान, डीआईजी ज्ञानेश्वर तिवारी को सिल्वर सम्मान, डीआईजी प्रवीण कुमार को सिल्वर सम्मान, एसएसपी अनंद देव, स्वप्निल ममगई को सम्मान, एसपी राम किशुन, शिव हरी मीणा को सम्मान, एसपी आशीष तिवारी, मो. इमरान को सम्मान, एसपी गौरव सिंह, कवींद्र सिंह को सम्मान, एसपी जेके शुक्ल, हरीश चंद्र को सिल्वर , एसएसपी अभिषेक सिंह को सम्मान ,एसपी संजीव त्यागी को सिल्वर सम्मान
Pages: 1 2