- 68 घंटे से अंधेरे में है 50 हजार की आबादी।
- सब स्टेशन गोसैसिंहपुर पर पिछले 68 घंटों पचास हजार की आबादी अंधेरे में जीने को मजबूर है।
- अधिकारी और कर्मचारी सुध लेने को तैयार नही है।
- मालूम हो कि विरसिंहपुर उपकेंद्र की सप्लाई गोसैसिंहपुर बनी से होती है।
- बनी स्टेशन की 33 हजार की मेन लाइन आए दिन जल जा रही है।
- जिससे पिछले 68 घण्टे से क्षेत्र की बिजली व्यवस्था बदहाल है।
- शनिवार भोर केबल फाल्ट हो गया, शनिवार देर रात तक ठीक किया गया रात 1 बजे जे रविवार भोर 5 बजे तक लाइन चली।
- फिर रविवार 5 बजे भोर में 33 हजार की भूमिगत केबल जल गई जिससे पुनः विरसिंहपुर उपकेंद्र से जुड़े गाँवो में अंधेरा छा गया।
- इसके पहले शुक्रवार को टांडा थर्मल पावर स्टेशन में खराबी की वजह से लोग बिजली से बंचित हो गये थे।
- विरसिंहपुर के चारों फीडर सेमरी, हालापुर, नुमाये व छीटेपट्टी के पचासों गॉव सेमरी महमूदपुर, अमदेवा, हालापुर, खोजापुर, पेमापुर, रुपिनपुर, वैदहा, सोनुपरा, धर्मपुर, शैलखा, अल्हदादपुर, बीरमलपुर समेत तमाम गाँवो में बिजली से चलने वाले उपकरण ठप है लोगों में हाय तौबा मची हुई है।