उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला में बिलग्राम-कन्नौज मार्ग पर ग्राम चपरतला के पास डंपर ने ट्रेक्टर इंजन में सामने से टक्कर मार दी जिसमे 7 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं 5 लोगो को गंभीर हालत में कन्नौज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी पाकर एसपी विपिन कुमार मिश्र एएसपी ज्ञानंजय सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, यहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की खबर मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाबटमऊ के लोग कन्नौज में राजू के घर सुबह स्लेप डालने गये हुए थे। रात्रि करीब ग्यारह बजे वह लोग ट्रेक्टर व सटरिंग मशीन पर बैठकर वापस आ रहे थे। बिलग्राम कन्नौज मार्ग पर ग्राम चपरतला के पास बिलग्राम की ओर से आ रहे डंपर ने ट्रेक्टर में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि 7 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी और पांच लोगों को गंभीर हालत में कन्नौज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे में मौके पर ही राम चेला (50) पुत्र रामनारायण निवासी कछियन पुरवा, विकास (24) पुत्र रामकिशन निवासी जबरी पुरवा, विचरण (45) पुत्र नत्थू निवासी डाल पुरवा, बबलू ( 40) पुत्र रामबाबू निवासी डाल पुरवा, महासागर (30) पुत्र देशराज निवासी नवाजी पुरवा, गुड्डू ( 50) पुत्र भूतसरे निवासी डाल पुरवा, राकेश ( 33) पुत्र प्यारे निवासी कचियनपुरवा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर मल्लावां माधौगंज थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुच गयी। पुलिस ने डम्फर के नीचे दबे लोगो को निकालने के लिए मेहदीघाट से रात्रि में ही जेसीबी मशीन मंगवाकर नीचे दबे लोगो को निकालकर कन्नौज जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसे के दौरान जोरदार आवाज सुनकर ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े ओर ग्रामीणों को सूचना दी और राहत कार्य शुरू किया और फिर पुलिस को सूचना दी। डम्फर व ट्रेक्टर की टक्कर होते ही चीख पुकार मच गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक लेबर तबके के लोग थे जो कि मशीन से स्लेप डालने का काम करते थे और स्लेप डालकर ही वापस लौट रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए। वही डम्फर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।