उत्तर प्रदेश में शिकारी आये दिन किसी न किसी वन्य जीव को अपना शिकार बनाते रहते हैं. लेकिन इसके बाद भी वन्य जीवों पर हो रहे जुल्म के खिलाफ न तो कोई कठोर कदम उठाया जाता है और न ही उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम किये जाते हैं. ताज़ा मामला यूपी के चित्रकूट का है जहाँ आज 7 राष्ट्रीय पक्षियों यानि मोरों को जहर दिया गया. जिसमें से 6 मोर मर गए जब की एक मोर को बचा लिया गया है.
ये है पूरा मामला-
https://www.youtube.com/watch?v=ysEpHcHT_Yg
- वन्य जीवों पर हो रहे जुल्म और उनकी अनदेखी से अब चित्रकूट भी अछूता नहीं है.
- गौरतलब हो की विंध्याचल की पर्वत माला कभी वन्य जीवों से भरी पड़ी थी.
- लेकिन अब यहाँ गिने-चुने ही वन्य जीव नजर आते हैं..
- हालांकि जीव-जंतुओं की सुरक्षा के लिए हर वर्ष केंद्र और प्रदेश सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं.
- लेकिन इसका कुछ खास नतीजा निकलता नहीं दिखाई दे रहा है.
- इसकी बानगी देखने को मिली चित्रकूट के नदी किनारे बसे कपसेठी गाँव में.
- जहाँ पर कई मोर अपना बसेरा बनाये हुए है.
- लेकिन आज यहाँ शिकारियों ने 7 मोर को जहरीला दाना देकर उनका शिकार करने की कोशिश की.
- लेकिन यहाँ के गर्मिणो ने जब 7 मोरो को मूर्छित पड़े देखा तो वन विभाग को सूचित कर दिया.
- जिसके बाद वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुँच गई.
- इस दौरान 5 मोरों की मौके पर ही मौत हो गई.
- जबकि दो मोरों को पशु अस्पताल भेजा दिया गया.
- जहाँ उनका उनका इलाज चल रहा है.
- लेकिन इस दौरान इलाज के बावजूद एक और मोर की मौत हो गई.
- फ़िलहाल एक मोर को बचा लिया गया है.
- जिसका अस्पताल में अभी भी इलाज चल रहा.
- फिलहाल वन विभाग की टीम अब इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है.
- ये कौन लोग थे जो मोरो का शिकार कर के फरार हो गए.
- इस मामले में डाक्टरों का कहना है की 6 मोरों का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
- अब देखना यह है राष्ट्रीय पक्षी का शिकार करने वाले पर विभाग कब तक कार्यवाही करेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें