Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शाहजहांपुर: सात साल के दो जुड़वां बच्चों पर रेप का आरोप

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में सात साल के दो जुड़वां बच्चों पर रेप के आरोप का अनोखा मामला सामने आया है। आरोप लगने के बाद बच्चे जांच के लिए सीओं आफिस पहुंचे तो बच्चों को देखने वालों का तांता लग गया। आरोप है कि सात साल के जुड़वां बच्चों ने अपने साथ पढ़ने वाली पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है। फिलहाल पुलिस इसे परिवारों का झगड़े का मामला बताकर जांच करने की बात कर रही है। इस मामले में एएसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपों की जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी, मासूमों को हर सम्भव न्याय मिलेगा।

सीओं सदर कार्यालय के बाहर खड़े इन दो जुड़वां बच्चों की उम्र महज सात साल है। लेकिन इन बच्चों पर लगे आरोपों को सुनकर आप चौक जायेंगे। दरअसल थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार ने आईजीआरएस पोर्टल पर मुख्यमन्त्री से शिकायत की थी कि उनकी पांच साल की बच्ची के साथ स्कूल में कक्षा दो में पढ़ने वाले सात साल के जुड़वा बच्चो ने उनकी बच्ची के साथ दुषकर्म किया है। इस शिकायत की जांच सीओं के पास गई तो दोनो बच्चे अपने पिता के साथ सीओ कार्यालय पहुंचे।

लोगों को जब ये पता चला की सात साल के बच्चों पर रेप का आरोप लगा है तो देखने वालों का तांता लग गया। खास बात ये रही कि बच्चों को ये पता ही नहीं कि उन्हे पुलिस के पास क्यों लाया गया है। रेप क्या होता है उन्हे नहीं पता। बच्चों के पिता की माने तो जब दरोगा उनके घर गया तो उन्हे पता चला कि बच्चों पर रेप का आरोप लगा है तो वो चौंक गया और बच्चों को लेकर सीओं के पास पहुंचा। बच्चों का पिता अपने मासूम बच्चों पर लगे आरोप को झूठा बता रहा है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने भी बाकायदा मामले की जांच शुरू कर दी है और बच्चों को सीओं आफिस में पेश होने का आदेश भी दिया गया है। पुलिस के अधिकारी की माने तो ये दो परिवार वालों का विवाद है जिसमें बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है।

इन मासूमों को तो ये भी नहीं मालूम की रेप क्या होता है। लेकिन जब इन्हे सीओं आफिस लाया गया तो डरे और सहमे हुए थे। जानकारों की माने तो जो आरोप इन मासूम बच्चों पर लगा है, वो संभव ही नहीं है। वहीं पुलिस के अधिकारी इसे दो परिवारों को विवाद बता रहे हैं तो साफ जाहिर है कि अपना बदला लेने के लिए आज छोटी बच्चियों को भी ढाल बनाया जा रहा है। फिलहाल भले ही बच्चे बेकुसूर साबित हो जाये लेकिन लेकिन पुलिस और थानो में जाकर इन बच्चों पर जो मानसिक प्रभाव पड़ा है उसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है।

ये भी पढ़ें- बांदा: पूर्व डीजीपी के चाचा के घर डकैती, बुजुर्ग महिला को घायल कर लाखों की लूट

ये भी पढ़ें- बीच रास्ते से दुबई लौटा एयर इंडिया का विमान, चार घंटे परेशान रहे यात्री

ये भी पढ़ें- पुलिस की वर्दी में आये और एक करोड़ का लालच दिया, 10 लाख लेकर चलते बने ठग

ये भी पढ़ें- ग्राम प्रधान ने सफाई कर्मचारी का गला दबाकर काट ली नाक

ये भी पढ़ें- मिशन 2019: कैराना-नूरपुर पर बनी रणनीति, 27 को पीएम का यूपी दौरा

ये भी पढ़ें- ठाकुर और पिछड़ा वोट हासिल करने के लिए सीएम योगी और केशव एक साथ

ये भी पढ़ें- लखनऊ: दिव्यांगजन के लिए हेल्पलाइन 18001200651 जारी

ये भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप कांड: सीबीआई ने दाखिल की प्रगति रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- एबीवीपी ने फीस बढ़ोतरी को लेकर लामार्ट्स के खिलाफ प्रदर्शन किया

ये भी पढ़ें- किसान से मेढ़बंदी के लिए कानूनगो ले रहा रिश्वत, वसूली का वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें- हरदोई: गोल्डी मसाले के गोदाम में आग, 10 लाख से अधिक का नुकसान

ये भी पढ़ें- काकोरी पुलिस पर लाठीचार्ज के विरोध में पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल

ये भी पढ़ें- सरकार अपराधियों के साथ, हवालात में आम आदमी- रिहाई मंच

ये भी पढ़ें- अगर हमारी सरकार बनी तो रेप करने वाले का हाथ कटवा दूंगा- अरविंद राजभर

Related posts

नगर पालिका के टिकट के लिए 2 भाई आपस में भिड़े

kumar Rahul
7 years ago

आगरा:- 3 दिन ताजमहल में पर्यटकों की फ्री एंट्री- शुरू हो रहा है 368वां उर्स

Desk
2 years ago

ब्रह्मपुत्र एन्क्लेव सिद्धार्थ विहार योजना के आवंटियों को कब मिलेगा न्याय?

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version