[nextpage title=”lucknowmetro” ]
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ मेट्रो में इन दिनों तेजी से काम चल रहा है। सीएम अखिलेश खुद भी मेट्रो का ट्रायल जल्द से जल्द शुरू कराना चाहते है जिससे वे इसे अपने द्वारा की गयी उपलब्धियों में गिना सके। बीते दिनों लखनऊ मेट्रो और शासन के आला अधिकारी चेन्नई में बन रहे लखनऊ मेट्रो के कोचों व इंजन का निरीक्षण करने भी पहुंचे थे। अगर यह निर्माण कार्य ऐसे ही होता रहा तो लखनऊ मेट्रो भारत में बनी सबसे तेज मेट्रो बन जाएगी।
[/nextpage]
[nextpage title=”lucknowmetro2″ ]
16 तक बोगियां पहुंचेंगी लखनऊ :
- चेन्नई के श्रीसिटी में बन रहीं लखनऊ मेट्रो की सभी बोगियां 16 नवंबर तक लखनऊ के टीपीनगर डिपो में आ जाएंगी।
- बोगियां के डिपो पहुँचने के दो सप्ताह बाद एक दिसंबर से डिपो में ही मेट्रो का ट्रायल रन शुरू हो जाएगा।
- फिर एक हफ्ते बाद टीपी नगर से मवैया के बीच बने एलेवेटेड रूट पर मेट्रो का ट्रायल किया जाएगा।
- डिपो में ट्रायल रन के लिए 700 मीटर का टेस्ट ट्रैक बन गया है।
- अधिकारियों द्वारा पूरे जांच के बाद ही लखनऊ मेट्रो वर्कशॉप से एलेवेटेड रूट की तरफ आगे बढ़ेगी।
- हालांकि 31 दिसंबर तक अधिकारियों ने ट्रायल रन मवैया तक रखने की योजना बनायी है।
- फिर उसके बाद 1 जनवरी से मवैया से आगे चारबाग तक ट्रायल रन किया जाएगा।
- मवैया से आगे का मेट्रो रूट का निर्माण सबसे जटिल काम है फिर भी यह तेजी हो रहा है।
- मवैया से चारबाग के बीच 255 मीटर बन रहे विशेष पुल का निर्माण इसी महीने पूरा हो जाएगा।
5 चरणों में होगा ट्रायल रन :
- बोगियों के पहुँचने के बाद टेस्टिंग ट्रैक पर ट्रायल होगा जिसमे मेट्रो के फिजिकल व स्टार्ट फंक्शन की जांच होगी।
- दूसरे चरण में स्टैटिक टेस्ट होगा जिसके अंतर्गत दरवाजे खुलने, बंद होने, कार के अंदर बाहर की लाइटिंग की जांच होगी।
- इसके बाद डायनमिक टेस्ट होगा जिसमे रूट पर मेट्रो ट्रेन को चढ़ाने के बाद चार्जिंग, इलेक्ट्रिक पावर सिस्टम देखा जाएगा।
- चौथा चरण काफी ख़ास है क्योंकि इसमें तय रूट पर ट्रेन स्टार्ट कर उसके ब्रेक चेक होंगे।
- मेट्रो स्टेशनों पर रुकने और चलने के लिए यह टेस्ट काफी अहम होने वाला है।
- पांचवे चरण दिसंबर के आखिर में शुरू होगा जिसमे कोच और ट्रेन की स्पीड व स्पीड बैलेंस टेस्ट होगा।
- इस टेस्ट के 2 हफ्ते के चलने के बाद ही लखनऊ मेट्रो का विधिवत उद्घाटन होगा।
[/nextpage]