लखनऊ नगर निगम क्षेत्रांतर्गत 50 बड़ी मशीनों से संसोधित रोस्टर के अनुसार जोन-2, 3 के अन्तर्गत वार्डों में फागिंग करायी जा रही है. इसके अतिरिक्त समस्त जोनों में सफाई निरीक्षकों द्वारा वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक करने के साथ ही पम्पलेट का वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें: दो और मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि!
लोग कर रहे लापरवाही
- स्वाइन फ्लू और डेंगू के कहर के चलते राजधानी के लोगों में खौफ है .
- स्वास्थ्य विभाग की लगातार कोशिशों के बाद भी बीमारियों कि रोकथाम नहीं हो पा रही है .
- मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएस बाजपेई का सख्त आदेश है कि हर मरीज कि पहचान करे.
- यदि किसी को स्वाइन फ्लुए है तो परिवार के अन्य लोगों को टेमी फ्लू दवा डी जाये.
- मलेरिया विभाग की टीम रोजाना राजधानी के विभिन्न इलाकों में जाकर जांच कर रही है.
- स्वास्थ्य विभाग के साथ ही नगर निगम अधिकारीयों को भी सफाई का निर्देश हुआ है.
- फागिंग मशीन की कमी को भी विभाग की और से पूरा कर दिया गया है.
- पहले विभाग के पास फागिंग के लिए मात्र 25 मशीन ही थी जिससे सभी इलाकों में फागिंग संभव नहीं थी.
ये भी पढ़ें:41 जगह मिला डेंगू का लार्वा, नोटिस जारी!
- इस परेशानी को देखते हुए अब 25 और मशीन विभाग को सौपी गयी हैं.
- इससे अब फागिंग के लिए उनके पास 50 मशीन हो गयी है.
- बावजूद इसके इलाकों में बीमारियों का दौर जारी है.
- नगर निगम के कर्मचारियों को साफ़-सफाई का निर्देश दिया गया है .
- फिर भी अभी बहुत से इलाकों में गन्दगी के चलते स्वाइन फ्लू का कहर जारी है.
- इलाकों में मच्छर जनक परिस्थितियां पाये जाने पर 71 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया.
- आपको बता दें की रोजाना लोगों को नोटिस जारी होने के बाद भी जनता जागरूक नहीं है .
ये भी पढ़ें: डेंगू को लेकर योगी सरकार हुई सख्त, दिए निर्देश!