सीएम योगी ने 15 जून तक उत्तर प्रदेश की सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त (crate free roads) करने के पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए थे. निर्धारित समय तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का काम तेजी से चल रहा है. पीडब्ल्यूडी द्वारा प्रदेश की 121034 किमी गड्ढा युक्त सड़कों में से अब तक 71440.71 किलोमीटर सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया है.यूपी में अब तक 59.03% सड़कें लोक निर्माण विभाग ने गड्ढा मुक्त की हैं. शेष बची सड़कों को पूरा करने का काम भी चल रहा है.

crate free roads

15 जून तक सड़कों को किया जाना है गड्ढामुक्त

  • लोकनिर्माण के नोडल अधिकारी पीके कटियार के अनुसार प्रदेश में 12 जून 2017 तक 71440.71 किलोमीटर सड़कें गड्ढा मुक्त की जा चुकी हैं.
  • लोकनिर्माण विभाग ने 66039.14 किमी सड़कें गड्ढा मुक्त कर दी हैं.
  • राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत 133 किमी सड़कें गड्ढा मुक्त कर दी गई हैं.
  • राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 48.85 किमी सड़कें गड्ढा मुक्त कर दी हैं.
  • प्रदेश की करीब 121034 किमी सड़कों को 15 जून तक गड्ढा मुक्त किया जाना है.
  • पंचायतीराज विभाग ने 255.12 किमी सड़कें गड्ढा मुक्त की हैं.
  • वहीं मंडी परिषद ने 1811 किमी सड़कें (UP roads) गड्ढा मुक्त की हैं.
  • गन्ना विभाग ने 457.60 किमी सड़कें गड्ढा मुक्त की हैं.
  • जबकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 1624.91 किमी सड़कें  गड्ढा मुक्त हुई हैं.
  • नगर निकाय ने 1071.09 किमी सड़कें गड्ढामुक्त की हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें