Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

खनन: 8 जिलों में NGT की रोक, बालू-मौरंग के दाम आसमान में!

8 district mining

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के पहले दिन से ही प्रदेश में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए खनन को बंद करा दिया था, जिसके बाद योगी सरकार ने अपनी कैबिनेट मीटिंग में नई खनन नीति को मंजूरी दे दी थी। इसी क्रम में सूबे की योगी सरकार ने प्रदेश में बंद खनन को नई खनन नियमावली के साथ 1 अक्टूबर से शुरू कराने की योजना बनायीं थी। जिसे नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल(NGT) ने झटका(8 district mining) दे दिया है।

इन जिलों में नहीं होगा खनन(8 district mining):

NGT ने ई-टेंडर पर लगायी रोक(8 district mining):

1 अक्टूबर से शुरू होने थे 200 खनन परमिट क्षेत्र(8 district mining):

  • योगी सरकार प्रदेश में 1 अक्टूबर से खनन को शुरू कराने वाली थी।
  • जिसके तहत 1 अक्टूबर से पूर्व में स्वीकृत खनन परमिट के 200 क्षेत्रों में खनन शुरू होना था।
  • खनन शुरू होने से बालू और मौरंग के दामों में भारी गिरावट आने वाली थी।
  • क्योंकि मौजूदा समय में बालू और मौरंग MP से मंगाया जा रहा है।
  • जिसके चलते यह काफी महंगा पड़ रहा है।

राज्य सरकार की नई खनन नियमावली(8 district mining):

  • योगी सरकार ने छठी कैबिनेट मीटिंग में अवैध खनन को रोकने के लिए नियमावली बनायी थी।
  • जिसके तहत खनन माइनिंग प्लान बनाने की योग्यता तय की गयी थी।
  • अब माइनिंग इंजीनियरिंग डिग्री धारक भी पात्र होंगे।
  • इसके अलावा भू-तत्व विषय के परास्नातक भी खनन माइनिंग प्लान बनायेंगे।
  • जिसके लिए सरकार ने डिग्री के साथ ही 5 साल का अनुभव भी अनिवार्य किया था।
  • इससे पहले भारतीय खान ब्यूरो से मान्यता प्राप्त संसथान माइनिंग की योजना बनाते थे।
  • इसके साथ ही योगी सरकार ने अवैध खनन के लिए मिलने वाली सजा में 20 गुना बढ़ोत्तरी कर दी है।
  • जिसके तहत 25 हजार के जुर्माने को बढ़ाकर 5 लाख किया गया है।
  • इसके साथ ही 6 महीने की सजा को भी बढ़ाकर 6 साल कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 1 अक्टूबर से शुरू हो रहे खनन पर NGT ने लगाया अड़ंगा!

Related posts

मकर संक्रांति 2019 : लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Sudhir Kumar
6 years ago

पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला, साली को अगवा कर जबरन किया निकाह, विरोध करने पर जीजा समेत आधा दर्जन लोगों ने किया गैंगरेप, पुलिस ने जीजा समेत 8 लोगों पर गैंगरेप का मुकदमा किया दर्ज, सभी आरोपी फरार, पुलिस ने पीड़िता का कराया मेडिकल, बहेड़ी थाना क्षेत्र की घटना.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

गोरखपुर–नए रुप में बनने वाले गोरखनाथ थाने का हुआ भूमिपूजन।

Desk
4 years ago
Exit mobile version