आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार है और इसके इनॉगरेशन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। 21 नवंबर को सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के मौके पर सीएम अखिलेश यादव प्रदेश की जनता को एक्सप्रेस वे का तोहफा देन जा रहे हैं। सीएम ने पहले ही वादा किया था कि वे इस एक्सप्रेस –वे को रिकॉर्ड समय में बनाकर सपा प्रमुख को गिफ्ट करेंगे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे कई मायनों में खास है।
- आगरा एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण की तैयारियों में लगा शासन प्रशासन इन दिनों बांगरमऊ क्षेत्र में डेरा जमाए है।
- मंगलवार को भी प्रमुख सचिव व यूपीडा के सीईओ नवनीत सहगल, डीजीपी, एडीजी एलओ आदि अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
- 21 नवंबर को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बांगरमऊ के निकट स्थित कबीरपुर में आगरा एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करेंगे।
- यूपीडा के सीईओ नवनीत सहगल ने बताया कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पहला ऐसा एक्सप्रेस-वे बना है, जिसे जरूरत पड़ने पर रनवे के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
- 21 नवंबर को इसकी ओपनिंग के दिन इंडियन एयर फोर्स के 8 फाइटर जेट प्लेन एक्सप्रेस वे पर उतरेंगे।
- देश में ऐसा पहली बार होगा, जब 8 फाइटर जेट्स एक साथ लैंड और टेक ऑफ करेंगे।
- उन्होंने बताया कि एयरफोर्स भी उनती ही एक्साईटेड हैं, जितना हम हैं।
- इस जेट प्लेन में सुखोई और मिराज-2000 भी शामिल होंगे।
सीएम का ड्रीम प्रोजेक्टः
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की यह परियोजना आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
- 302 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे मात्र 22 महीने में पूरा किया गया।
- एक्सप्रेस-वे के निर्माण में 13 हजार 200 करोड़ की लागत आयी है।
- बुनयादी ढाँचें से प्रदेश के छोटे बड़े हिस्सों को जोड़ने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे को हरी झण्डी दी।
- यह एक्सप्रेस-वे दो प्रमुख शहरों, प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आगरा की 302 किमी की दूरी को जोड़ेगा और पूर्व निर्मित यमुना एक्सप्रेस-वे से निर्माणाधीन आगरा रिंग रोड के जरिए जुड़ेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें