Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

8 आई ए एस अफसरों के प्रभारों में बदलाव किये गये हैं, विभागों की हेरा फेरी

ias-officer

ias-officer

उत्तर प्रदेश शासन में आज बड़ी फेर बदल हुई. कई IAS अफसरों को नए भार दिए गये तो वहीँ कुछ को भार से अवमुक्त कर दिया गया. कुल 8 आई ए एस अफसरों के प्रभारों में बदलाव किये गये हैं. 2 अफसरों को 1-1 प्रभारों से अवमुक्त करते हुए, केवल एक ही विभाग का भार दिया गया. 3 अफसरों को 1-1 नए  विभाग मिले. 3 अफसरों को को पुराने विभागों से अवमुक्त कर के नए विभाग दे दिया गया.

क्या क्या हुए बदलाव?

आकाश दीप जो की  मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) एवं निदेशक पंचायती राज, उत्तर प्रदेश, दोनों विभाग संभल रहे थे, पर अब उनको निदेशक पंचायती राज, उत्तर प्रदेश  भार से अवमुक्त कर दिया गया है. अब उनके पास केवल मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) का ही भार है.

आकाश दीप से लिया गया  निदेशक पंचायती राज, उत्तर प्रदेश का भार मासूम अली सरवर को दे दिया गया है. इससे पहले अली सरवर के पास विशेष सचिव, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन का भार था, जजों इनसे ले लिया गया.

राजेंद्र प्रताप सिंह निदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश के साथ विशेष सचिव, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन  भार भी दे दिया गया है.

आराधना शुक्ल परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन में प्रमुख सचिव थीं, उन्हें अब नॉएडा का विशेष कार्याधिकारी भी बना दिया गया है.

राजेश प्रकाश राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, गाज़ियाबाद में अपर आयुक्त के पद  न थे. अब उन्हें अपर स्थानिक आयुक्त, उत्तर प्रदेश का एक और भार दे दिया गया है.

ए० दिनेश कुमार अभी तक लघु सिंचाई विभाग, उत्तर प्रदेश शासन में विशेष सचिव थे, अब उनसे सिंचाई विभाग से अवमुक्त कर के विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तर प्रदेश शासन दे दिया गया है.

सहारनपुर के मुख्य विकास अधिकारी संजीव रंजन से उनका वर्तमान पद ले  के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गीडा, गोरखपुर दे दिया गया है.

अमित सिंह बंसल अभी तक उपाध्यक्ष, गोरखपुर विकास प्राधिकरण व मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गीडा, गोरखपुर का 2-2 भार संभल रहे थे. अब उनसे  मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गीडा, गोरखपुर के भार से अवमुक्त कर दिया गया है.

लखनऊ सहित 5 शहरों में होगा वैचारिक कुंभ का आयोजन

 

Related posts

लखनऊ-KGMU-पैर की नस से बदल दिया दिल का वॉल्व.

kumar Rahul
7 years ago

अखिलेश यादव मनाएंगे खजांची का जन्मदिन, देंगे एक ‘अनोखे घर’ का तोहफा

Shashank
6 years ago

जिला अस्पताल में लापरवाही का मामला, अस्पताल में तैनात सफाई कर्मचारी की मौत, डॉक्टर की लापरवाही के कारण कर्मचारी की मौत, परिजनों ने लगाया जिला अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, सफाई कर्मचारी को अचानक देर रात तबियत ख़राब होने पर अस्पताल में कराया था भर्ती, इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर न होने के कारण नहीं मिल पाया उपचार, परिजनों व अस्पताल स्टाफ ने घंटों लगाया डॉक्टर को फ़ोन, 4 घंटे तड़पता रहा मरीज नहीं पहुंचें डॉक्टर, अस्पताल में तैनात डॉक्टर का अटपटा ब्यान नींद की गोली खाकर सोने के कारण नहीं खुली आँख, कर्मचारी की मौत से साथी कर्मचारियों में नाराज़गी, सीएमएस को ज्ञापन देकर जताई नाराजगी, मुरादाबाद के पंडित दीन दयाल उपाध्याय सरकारी अस्पताल का मामला.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version