राजधानी के निगोहां थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव के पास इलाहाबाद जा रही एक तेज रफ़्तार अनियंत्रित कार बाइक से टकरा गई। हादसे में दंपती और उनके दो बच्चों समेत कुल आठ लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
हादसे में ये लोग हुए घायल
- पुलिस के मुताबिक, कमालपुर निवासी हरिप्रसाद छोटी खेड़ा गाव में एक रिश्तेदार के यहां से पत्नी रीना और बच्चे काजल, रौनक व रोशन के साथ घर वापस जा रहे थे।
- रविवार दोपहर करीब 3:00 बजे निगोहा के उदयपुर गांव के पास हाईवे पर आशियाना निवासी रितेश की कार ने बाइक में टक्कर मार दी।
- कार में रितेश के अलावा उनके माता-पिता भी सवार थे और सभी इलाहाबाद के लिए निकले थे।
- हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए खाई में जा गिरी। दुर्घटना में हरिप्रसाद (36), रीना (32), काजल (10), रौनक (7) व रोशन (3) घायल हो गए।
- वहीं कार सवार मेजर आशीष, जितेंद्र, रितेश व भारती को भी चोटें आई हैं।
- राहगीरों की सूचना पर निगोहा पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी मोहनलालगंज ले जाया गया, जहां रीना की हालत नाजुक देख उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।