उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन विभाग में बीते दिनों करोड़ों रुपये की अवैध वसूली के मामले में चंदौली जिले के ARTO आर.एस यादव पर गाज गिरी थी, जिसके बाद मंगलवार 27 जून को परिवहन विभाग में RTO(8 RTO transfer) अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं।
8 RTO अफसरों के हुए तबादले(8 RTO transfer):
- उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन विभाग ने मंगलवार को विभाग में RTO अफसरों के तबादले कर दिए हैं।
- जिसके तहत विभाग की ओर से पूरे प्रदेश में 8 RTO अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं।
किसका तबादला कहाँ हुआ(8 RTO transfer):
- डीके सिंह आरटीओ आगरा बनाए गए,
- विजय कुमार आरटीओ मेरठ बनाए गए,
- कमल प्रसाद गुप्ता मुरादाबाग के आरटीओ बनाए गए,
- ओपी सिंह आरटीओ मेरठ बनाए गए,
- सुरेंद्र कुमार इलाहाबाद के आरटीओ बनाए गए,
- राकेश सिंह कानपुर के आरटीओ बनाए गए,
- डीडी मिश्रा गोरखपुर के आरटीओ बनाए गए,
- सुभाष चंद्र कुशवाहा फैजाबाद के आरटीओ बने,
जारी रहेगा तबादलों का दौर(8 RTO transfer):
- मंगलवार को परिवहन विभाग के 8 RTO अफसरों के तबादले कर दिए गए।
- वहीँ विभागीय सूत्रों के मुताबिक, विभाग में तबादलों का दौर जारी रहेगा।
- जिसके तहत करीब दो दर्जन जिलों के RTO को हटाया जा सकता है।
- परिवहन विभाग द्वारा इसकी सूची भी बना ली गयी है।